टेल्को : चलती स्कूटी से महिला की चेन छीनी
जमशेदपुर : टेल्को तार कंपनी के पास लाल रंग के पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने रंजीता कौर के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. चलती स्कूटी से चेन छीनने के कारण महिला करीब 20 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही. महिला के कमर और पैर की हड्डी फैक्चर हो गयी […]
जमशेदपुर : टेल्को तार कंपनी के पास लाल रंग के पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने रंजीता कौर के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. चलती स्कूटी से चेन छीनने के कारण महिला करीब 20 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही.
महिला के कमर और पैर की हड्डी फैक्चर हो गयी है. उसे इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना मंगलवार की दोपहर करीब चार बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीता कौर भालूबासा की रहने वाली है.
वह मंगलवार को अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर किसी काम से टेल्को गयी थी. टेल्को से वापस लौटने के दौरान तार कंपनी के पास पीछे से लाल रंग की पल्सर बाइक पर दो युवक आये और गले से सोने की चेन छीना. इससे रंजीता कौर स्कूटी से गिर कर काफी दूर तक घिसटती रही. उसके बाद इसकी सूचना टेल्को पुलिस और परिवार के लोगों को दी गयी. महिला को पहले टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया.