बिष्टुपुर : एसबीआइ की वित्तीय योजनओं से अवगत हुए ग्राहक
जमशेदपुर : पॉश मशीन, मोबाइल या इंटरनेट के जरिये लेनदेन या बैंकिंग का सारा काम करना आसान और किफायती है. इसका लाभ उठाया जाना चाहिए. यह जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अपने ग्राहकों को दी गयी. बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में बुधवार को टाउन मीटिंग आयोजित की गयी थी. इस अवसर पर […]
जमशेदपुर : पॉश मशीन, मोबाइल या इंटरनेट के जरिये लेनदेन या बैंकिंग का सारा काम करना आसान और किफायती है. इसका लाभ उठाया जाना चाहिए. यह जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अपने ग्राहकों को दी गयी. बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में बुधवार को टाउन मीटिंग आयोजित की गयी थी.
इस अवसर पर एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्र 5 नवीन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कौशल किशोर सिंह, क्षेत्र 4 आरएसीपीसी के सहायक महाप्रबंधक चंद्रशेखर सिंह, एसएमइसी के सहायक महाप्रबंधक श्रवण कुमार सिंह समेत विभिन्न शाखा के मुख्य प्रबंधक, शाखा प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे.
एसबीआइ द्वारा ग्राहकों से मिलकर बैंकिंग प्रणाली में सुधार के लिए सुझाव एकत्रित करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया था. इसमें 200 से अधिक ग्राहक ने भाग लिया. इसमें बैंक की विभिन्न वित्तीय योजनाओं के अलावा नयी तकनीकी उत्पादों की जानकारी नवीन कुमार ने दी. कार्यक्रम के अंत में बैंक के मुख्य प्रबंधक साधन कुमार सिंह व संजय कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
