व्यवसायी से मांगी ‍‍Rs 1 करोड़ रंगदारी

27 फरवरी को फोन पर धमकाया, फिर 10 मार्च को वाट्सएप कर रकम मांगी जमशेदपुर. साकची के व्यवसायी अमित कुमार गुप्ता से मोबाइल फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. पैसे नहीं देने पर पिता और भाई की हत्या करने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में अमित ने अज्ञात तीन-चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 9:27 AM
27 फरवरी को फोन पर धमकाया, फिर 10 मार्च को वाट्सएप कर रकम मांगी
जमशेदपुर. साकची के व्यवसायी अमित कुमार गुप्ता से मोबाइल फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. पैसे नहीं देने पर पिता और भाई की हत्या करने की धमकी दी गयी है.
इस संबंध में अमित ने अज्ञात तीन-चार मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ साकची थाना में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को अमित कुमार गुप्ता ठाकुरबाड़ी रोड स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे. उसी दौरान अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने पिता का नाम (अशोक गुप्ता) पूछा तथा एक करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की. थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से फोन कर एक करोड़ रुपये की मांग की गयी. साथ ही धमकी दी कि रंगदारी नहीं दी तो पिता और भाई को गोली मार देंगे. पुन: 10 मार्च को अमित गुप्ता के मोबाइल के वाट्सएप नंबर पर एक करोड़ रुपया रंगदारी और नहीं देने पर पिता और भाई की हत्या करने की धमकी देतेहुए संदेश भेजा गया. इस संबंध में साकची पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.
धनबाद से एक गिरफ्तार, आदित्यपुर से चार को पकड़ा
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर एक टीम को धनबाद में छापामारी करने के लिए भेजा है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने धनबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस टीम ने आदित्यपुर क्षेत्र से करण, राजेंद्र, राजेंद्र के पिता सहित एक को पकड़ा है. उन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उनके मोबाइल कॉल डिटेल और कई बिंदूओ पर चर्चा कर रही है. हालांकि चारों लोगों को हिरासत में लेने के संबंध में पुलिस पूरी तरह से चुप्पी साधे हुई है.
रंगदारी में मामला दर्ज
जमशेदपुर. परसुडीह बारीगोड़ा के रहने वाली दीपा गुडिया ने सत्यानंद यादव उसके दो बेटा और अन्य पर रंगदारी के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए परसुडीह थाना में केस दर्ज करायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि होली के में दोनों के बीच किसी बात पर दीपा गुडिया के पति से विवाद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version