जमशेदपुर : जमशेदपुर में टीएमएच हॉस्पिटल में आज एक बुजुर्ग व्यक्ति चित्तरंजन घोष की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. चाईबासा के रहने वाले 80 वर्षीय वृद्ध चित्तरंजन घोष के बेटे व दामाद ने आरोप लगाया कि उनके मरीज की मौत पहले ही हो गयी, लेकिन अस्पताल वालों ने बिल बनाने के लिए उनके चेहरे पर मास्क लगाये रखा व मशीन से उपचार करते हुए दिखाया.
मृतक के दमाद प्रवीर दास ने कहा कि अस्पताल वालों ने कहा कि उनका डायलिसिस करेंगे, लेकिन मुझे संदेह हुआ कि मेरे ससुर की मौत हो गयी है. उन्होंने कहा कि बिल बढ़ाने के लिए ही ऐसा किया गया है. वहीं, मृतक के पुत्र शुभाशीष घोष ने कहा कि मेरे पिता के मुंह में मास्क और मशीन लगाये रखा, जो मर गया उसके लिए ऐसा करने का क्या फायदा? उन्होंने कहा डायलिसिस करने की बातअस्पताल वालों ने कही थी.
मृतक के परिवार की महिला सदस्यों ने भी आरोप लगाया कि उनकी सांसें नहीं चल रही थी फिर भी उनको रखा था. उन्होंने अस्पताल के इस रवैये का विरोध जताया. मृत बुजुर्ग चाईबासा के करनी मंदिर के निकट स्थित गांधी टोला के रहने वाले रहते थे.