13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम: कांटा मैदान में बनने वाले पार्क का निर्माण शुरू, मिनी जुबिली पार्क बनेगा

आदित्यपुर: आदित्यपुर के लोगों को मिनी जुबिली पार्क का तोहफा मिलेगा. नगर परिषद द्वारा वार्ड 20 स्थित कांटा मैदान में चार करोड़ की लागत से वृहद पार्क का निर्माण किया जायेगा. इसका कार्य शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि पार्क पर करीब चार […]

आदित्यपुर: आदित्यपुर के लोगों को मिनी जुबिली पार्क का तोहफा मिलेगा. नगर परिषद द्वारा वार्ड 20 स्थित कांटा मैदान में चार करोड़ की लागत से वृहद पार्क का निर्माण किया जायेगा. इसका कार्य शुरू कर दिया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि पार्क पर करीब चार करोड़ खर्च किया जायेगा. यह काम केंद्र सरकार की अमृत योजना फंड के द्वारा कराया जा रहा है. वर्तमान समय में पार्क में चहारदीवारी, पाथवे, कृत्रिम घास, लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था व छोटे-छोटे पौधे लगाये जायेंगे. पार्क के चारों तरफ ग्रिल से घेराबंदी की जायेगी, जिसकी ऊंचाई जमीन से करीब आठ फीट व लंबाई 3300 फीट है. वर्तमान में पार्क पर करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे. यह कार्य तीन-चार माह में पूरे हो जायेंगे.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पार्क

श्री यादव ने बताया कि उक्त पार्क पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह आदित्यपुर के लोगों के लिए नये साल में विशेष तोहफा होगा. भविष्य में आवश्यकता अनुसार पार्क में फाउंटेन, मल्टी परपस हॉल, जीम, एटीएम आदि की व्यवस्था रहेगी. यह कार्य करीब एक साल में पूरा कर लेना है. यहां पार्क बनने से स्थानीय लोगों को पूरा लाभ मिलेगा.

कई जगहों पर हो रहा पार्क का निर्माण

नगर परिषद द्वारा करीब एक दर्जन पार्क का निर्माण किया जाना है. जिसमें से कुछ का काम करीब पूरा हो चुका है और कुछ का कार्य प्रगति पर है. वार्ड 15 में प्रभात पार्क का कार्य करीब पूरा हो चुका है. साथ ही वार्ड 29 में पार्क का कार्य जारी है.

पार्क का काम शुरू किया गया है. जो आदित्यपुर के लिए मिनी जुबिली पार्क होगा. जरूरत पड़ी, तो विभाग के दिशा निर्देश के बाद पार्क में कुछ बदलाव किया जा सकता है.

सुरेश यादव, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें