वहीं कुणाल सिंह ने महिला और उसके दोनों बेटियों के खिलाफ घर में घूस कर मारपीट करने, गाली-गलौज करने और धमकी दिलाने का आरोप लगाते हुए गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज कराया है. मामले को लेकर कुणाल ने बताया कि बुधवार को उसने उक्त महिला के बेटे को इस प्रकार के कार्य को बस्ती में करने से मना किया था. जिसके लेकर दोनों के बीच हल्की मारपीट भी हुई थी. इस दौरान उसने महिला के बेटे की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद गुरुवार को महिला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ कुणाल के घर पर हमला कर दिया.
Advertisement
देह व्यापार बंद कराने थाना पहुंचे बस्तीवासी
जमशेदपुर. गोलमुरी थाना क्षेत्र के आनंद नगर के एक घर में चल रहे देह व्यापार का विरोध करने पर कुणाल सिंह को जेल से फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं देह व्यापार कराने वाली महिला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ कुणाल के घर पर हंगामा किया और उसके साथ मारपीट […]
जमशेदपुर. गोलमुरी थाना क्षेत्र के आनंद नगर के एक घर में चल रहे देह व्यापार का विरोध करने पर कुणाल सिंह को जेल से फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं देह व्यापार कराने वाली महिला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ कुणाल के घर पर हंगामा किया और उसके साथ मारपीट भी की. कुणाल को जेल से किसी हरेराम सिंह ने विरोध करने से मना किया है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है. महिला की इस हरकत के बाद आनंद नगर बस्ती के लोगों ने गोलमुरी थाना में पहुंच कर देह व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement