जिला परिषद की बैठक: राज्य में लागू हो पूर्ण शराबबंदी
जमशेदपुर: जिला परिषद की शुक्रवार को आयोजित बैठक में राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने अौर सरकार द्वारा एक अगस्त से शराब बेचने के निर्णय को गलत बताते हुए प्रस्ताव पारित किया गया. सरकार का शराब बेचने का निर्णय गलत अौर जनविरोधी है इस आशय का प्रस्ताव पारित कर जिला परिषद सरकार को भेजेगी. बैठक […]
जमशेदपुर: जिला परिषद की शुक्रवार को आयोजित बैठक में राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने अौर सरकार द्वारा एक अगस्त से शराब बेचने के निर्णय को गलत बताते हुए प्रस्ताव पारित किया गया.
सरकार का शराब बेचने का निर्णय गलत अौर जनविरोधी है इस आशय का प्रस्ताव पारित कर जिला परिषद सरकार को भेजेगी. बैठक में तय एजेंडा पर चर्चा हुई अौर उसे मंजूरी प्रदान की गयी. इस बीच जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी, अर्जुन पूर्ति व अन्य ने शराबबंदी अौर सरकार के शराब बेचने के निर्णय को गलत बताते हुए प्रस्ताव पेश किया अौर निर्णय वापस लेने का प्रस्ताव सरकार को भेजने का आग्रह किया. अधिकांश सदस्यों ने इस पर सहमति जतायी अौर पारित प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय लिया.
बैठक में सभी सदस्यों ने गरमी में पेयजल संकट की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, इस पर उपायुक्त स्तर से सांसद, विधायक, पार्षद अौर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों की बैठक शीघ्र बुला कर समाधान की रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कुछ सदस्यों ने पदाधिकारियों द्वारा बात नहीं सुनने अौर शिलान्यास में नहीं बुलाने की बात भी रखी.
घाटशिला में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स उदघाटन अप्रैल माह में कराने तथा दुकान आवंटन-लॉटरी के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, विधायक कुणाल षाड़ंगी, डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सूरज कुमार, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी के अलावा सभी 24 सदस्य
उपस्थित थे.
सदस्यों ने राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू करने तथा सरकार द्वारा शराब बेचने के निर्णय के खिलाफ प्रस्ताव लाया है जिस पर सभी ने सहमति जतायी.
बुलू रानी सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष
अर्जुन पूर्ति, बाघराय मार्डी समेत अन्य सदस्यों ने सरकार के शराब बेचने के निर्णय के खिलाफ प्रस्ताव लाया है जिसे सभी सदस्यों की सहमति से पारित किया गया.
कुणाल षाड़ंगी, विधायक, बहरागोड़ा