20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागबेड़ा पुलिस का खुलासा: पैसेंजर की रेकी कर लूट व छिनतई को देते थे अंजाम, टेंपो चालक बनकर लूटपाट, तीन धराये

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की रेकी कर मोबाइल और रुपये छीनने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बागबेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनाें के पास से चोरी का मोबाइल व चोरी का ही हीरो होंडा ग्लैमर बाइक (जेएच05एए-8443) बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा निवासी […]

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की रेकी कर मोबाइल और रुपये छीनने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बागबेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनाें के पास से चोरी का मोबाइल व चोरी का ही हीरो होंडा ग्लैमर बाइक (जेएच05एए-8443) बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा निवासी बंटी प्रसाद, आजाद नगर गुलाब बाग का इम्तियाज और जाकिरनगर का समीर खान शामिल है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. बागबेड़ा थाना प्रभारी आमिश हुसैन ने बताया कि हाल के दिनों में स्टेशन रोड इलाके में मोबाइल चोरी की दो-तीन घटनाएं हो चुकी थी. इस संबंध में चाईबासा निवासी राजेन्द्र बेसरा व राजनगर के बाइक मिस्त्री दुर्योधन महतो ने अज्ञात के खिलाफ बागबेड़ा थाना में केस दर्ज कराया था.
आरोपी ने 10 मार्च को राजेंद्र बेसरा से और 14 मार्च को दुर्योधन महतो से मोबाइल फोन और पैसा की छिनतई की थी.जांच में यह पता चला कि बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी निवासी बंटी प्रसाद एक गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. महिला और अनजान लोगों से मोबाइल व रुपये छीनने के लिए टेंपो चालकों को साथ लेकर उसने गिरोह बना रखा है. गिरोह के दो सदस्य स्टेशन-साकची स्टैंड से टेंपो चलाते है. पुलिस ने बंटी को दबोचा तो उसकी निशानदेही पर दोनों टेंपो चालक भी धरे गये. लूट व छीनतई के शिकार लोगों ने तीनों की पहचान की. पुलिस के अनुसार बंटी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. वह 25 दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था.
चोरी की बाइक मो.उसमान के नाम से. पुलिस ने बताया कि बंटी के पास से बरामद बाइक चोरी की है. बाइक का रजिस्ट्रेशन आजादनगर निवासी मो. उसमान के नाम से है. उसके पास से एक फर्जी नंबर का स्टीकर भी बरामद हुआ है. वह बाइक का नंबर बदल बदल कर चलाता था. ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके.
टेंपो चालक बन कर करते थे रेकी
पुलिस ने बताया कि इम्तियाज और समीन खान पेशे से टेंपो चालक है. टेंपो चलाने के दौरान ये लोग अनजान पैसेंजर्स की रेकी करते थे. कभी बहला-फुसला कर लोगों को अपनी टेंपो में बैठा भी लेते थे. उसके बाद एकांत जगह पर लेकर उनके साथ मारपीट कर मोबाइल व नदगी छीन लेते थे. देर रात को ट्रेन से आने वाले पैदल यात्रियों को यह शिकार बनाते थे. पैदल जा रहे यात्रियों का ये पीछा करते थे और मौका मिलते ही मोबाइल और पैसा छीन लेते थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel