जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में एक अप्रैल से प्रबंधन का नया ढांचा पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा. कंपनी के सीइओ व एमडी गुंटेर बुस्चेक ने कर्मचारियों के नाम लिखे पत्र में इसकी जानकारी दी है. एमडी ने अपने पत्र में कहा है कि 300 कार्य दिवस में तैयार की गयी योजना के अनुसार इसे अमली जामा पहनाया जा रहा है. गौरतलब है कि नयी व्यवस्था में प्रबंधकीय ढांचे का सरलीकरण किया गया है, जिसके तहत अब अधिकारियों की वरीयता के 15-16 स्तर की जगह फ्लैट पांच स्तर बनाये गये हैं.
इसी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कंपनी वीआरएस स्कीम लेकर आयी है, जिसे सूत्रों के अनुसार करीब 500 अधिकारियों को दिये जाने की योजना है. एमडी ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि 25 जनवरी को एल1 और एल2 ढांचे की घोषणा के बाद हमारे पास नयी टीम तैयार हो गयी है. एल1 और एल2 स्तर के अधिकारियों के लिए हमने ‘एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग’ रखा