मानगो : 16 माह से वेतन नहीं, ठप की जलापूर्ति
जमशेदपुर : पेयजल विभाग में संविदा पर नियुक्त चार कर्मचारियों ने 16 माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए जलापूर्ति ठप कर दी. कर्मचारियों ने पेयजल कार्यालय में ताला जड़ दिया. इससे मानगो पुरानी जलापूर्ति योजना से जुड़े मानगो गुरुद्वारा रोड, टीचर्स कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, पंजाबी लाइन, कुंवर बस्ती, उलीडीह, दाइगुट्टू समेत कई […]
जमशेदपुर : पेयजल विभाग में संविदा पर नियुक्त चार कर्मचारियों ने 16 माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए जलापूर्ति ठप कर दी. कर्मचारियों ने पेयजल कार्यालय में ताला जड़ दिया. इससे मानगो पुरानी जलापूर्ति योजना से जुड़े मानगो गुरुद्वारा रोड, टीचर्स कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, पंजाबी लाइन, कुंवर बस्ती, उलीडीह, दाइगुट्टू समेत कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकी.
इससे लगभग पांच हजार परिवार परेशान रहे. जलापूर्ति ठप होने की सूचना मिलते ही खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय डीसी अमित कुमार से बात की और दो दिन के भीतर कर्मियों को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया.
डीसी ने पेयजल कार्यपालक अभियंता से बात कर नियमानुसार बकाया वेतन भुगतान कराने का आदेश दिया. मंत्री का अाश्वासन मिलने के बाद चारों कर्मचारी मोहम्मद जब्बार, सुनील सिंह, सुखराम सोरेन, व रामवचन प्रसाद काम पर लौट आये. दोपहर करीब बारह बजे के बाद मानगो में जलापूर्ति चालू की गयी.