स्थानांतरण से पहले शिक्षक पड़ने लगे बीमार!

जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची सार्वजनिक होते ही शिक्षक बीमार पड़ने लगे हैं. बताया जा रहा है कि खुद को बीमार बता कर शिक्षक दूर-दराज के इलाके में पदस्थापन से बचने की कोशिश कर रहे हैं. आजकल हर दिन शिक्षा विभाग में कम से कम पांच शिक्षक पहुंच रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 9:24 AM
जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची सार्वजनिक होते ही शिक्षक बीमार पड़ने लगे हैं. बताया जा रहा है कि खुद को बीमार बता कर शिक्षक दूर-दराज के इलाके में पदस्थापन से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

आजकल हर दिन शिक्षा विभाग में कम से कम पांच शिक्षक पहुंच रहे हैं अौर बीमार रहने संबंधी आवेदन दे रहे हैं. आवेदन में बीमारी का जिक्र करने के साथ ही कुछ डॉक्यूमेंट भी लगाये जा रहे हैं. इस बारे में डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि शिक्षकों के पदस्थापन में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. जो लोग बीमार हैं, उनके बारे में वरीय पदाधिकारी ही कोई निर्णय ले सकते हैं.

जिला शिक्षा विभाग के स्तर से कुछ नहीं हो सकता है. जिला स्थापना समिति की बैठक में जो फाॅर्मूला तय किया गया है. उसका ही पालन किया जायेगा. ज्ञात हो कि स्थानांतरण के लिए 358 शिक्षकों की सूची तैयार की गयी है और यह सूची सार्वजनिक कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version