बाइसिक्स कर्मचारी करेंगे कैंटीन का बहिष्कार!
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में वरीयता क्रम को नजर अंदाज कर दो बाइ सिक्स को स्थायी किये जाने के विरोध में बाइ सिक्स कर्मी कैंटीन बहिष्कार करेंगे और काला बिल्ला लगायेंगे. बाइ सिक्स कर्मी गुरुवार से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. बुधवार को कंपनी में छुट्टी है. मंगलवार को बाइ सिक्सकर्मी आंदोलन का बिगुल फूंक सकते […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में वरीयता क्रम को नजर अंदाज कर दो बाइ सिक्स को स्थायी किये जाने के विरोध में बाइ सिक्स कर्मी कैंटीन बहिष्कार करेंगे और काला बिल्ला लगायेंगे. बाइ सिक्स कर्मी गुरुवार से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. बुधवार को कंपनी में छुट्टी है. मंगलवार को बाइ सिक्सकर्मी आंदोलन का बिगुल फूंक सकते हैं. सोमवार को ‘प्रभात खबर’ में वरीयता क्रम में अनदेखी कर दो बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायी किये जाने संबंधी मामला प्रकाश में आने के बाद बाइ सिक्स कर्मियों में आक्रोश दिखा. कंपनी के शॉप फ्लोर से लेकर यूनियन ऑफिस तक कर्मचारियों की जुबान पर गलत तरीके से बाइ सिक्स को स्थायी करने का मामला छाया रहा.
बाकी बचे 15 दिन में हो स्थायी, नहीं तो आंदोलन : बाबर खान
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता बाबर खान ने विज्ञप्ति जारी कर टाटा मोटर्स में बाकी बचे सभी बाइ सिक्स को स्थायी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने कैसे और किसके दबाव में दो बाइ सिक्स को स्थायी किया है. उसका नाम सार्वजनिक करना चाहिये. अगर 15 दिन में प्रबंधन ने फैसला नहीं लिया तो आंदोलन किया जायेगा.
युवा कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी ः युवा कांग्रेस की बैठक सोमवार को टेल्को में सनातन भकत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वरीयता क्रम को नजर अंदाज कर दो बाइ सिक्स कर्मियों को बहाल किये जाने पर आपत्ति जतायी. युवा कांग्रेस नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बैठक में गोपाल यादव, राकेश साहू, विनोद रजक, सतीश चंद्र रजक, भोला शर्मा, विजय सिंह, धनंजय यादव, अनवर हुसैन आदि मौजूद थे.
गोलबंद हुए बाइ सिक्स, यूनियन ने साधी चुप्पी
दो बाइ सिक्स को स्थायी किये जाने के विरोध में बाइसिक्स कर्मी गोलबंद होने लगे हैं. कंपनी के प्लांट थ्री और वर्ल्ड ट्रक में सबसे ज्यादा आक्रोश दिखा. उनमें यूनियन नेताओं के खिलाफ भी नाराजगी है. हालांकि इस मुद्दे पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. महामंत्री और तोते खेमा दोनों ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
कुलवंत सिंह, प्रवीण मिश्रा किये गये स्थायी
वरीयता के क्रम की अनदेखी कर बाइ सिक्स कर्मी कुलवंत सिंह और प्रवीण मिश्रा को स्थायी किया गया है. कुलवंत सिंह का पर्सनल नंबर 395638 है. जबकि प्रवीण मिश्रा का 393876 है. साल 2016 में बोनस समझौता के दौरान स्थायी हुए 250 बाइ सिक्स की सूची के अनुसार कुलवंत सिंह से पहले 3822 बाइ सिक्स वरीयता क्रम में आगे है, जबकि प्रवीण मिश्रा से कंपनी के 1758 बाइ सिक्स स्थायीकरण की वरीयता सूची में आगे हैं. 11 जुलाई को कंपनी में दो बाइ सिक्स को स्थायी किया गया है़ उस दिन टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता ग्रेड रिवीजन के लिए चार्टर डिमांड सौंपने के लिए बैठक कर रहे थे़