वर्कर्स कॉलेज के विकास के लिए

2 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव जमशेदपुर : राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल जल्द ही प्रस्ताव राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग स्थित रूसा सेल को सौंपेंगे. कॉलेज से मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 12:48 AM

2 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव

जमशेदपुर : राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल जल्द ही प्रस्ताव राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग स्थित रूसा सेल को सौंपेंगे. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रस्ताव 2 करोड़ रुपये से अधिक का है.
इसके तहत कॉलेज की आधारभूत संरचना समेत अन्य कार्यों का प्रस्ताव है. प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल ने बताया कि विभाग से प्रस्ताव पारित होने के बाद ही इसमें शामिल योजना आदि के बारे में कुछ कहा जा सकता है. इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल के कार्यकाल में भी रूसा के तहत विकास के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसमें कॉलेज में सोलर प्लांट, कमरों का निर्माण समेत अन्य कार्यों की योजना को शामिल किया गया था.

Next Article

Exit mobile version