भुवन सबर को मिला दाे बीघा जमीन पर कब्जा
जमशेदपुर: एनएच 33 भिलाई पहाड़ी गांव में भुवन सबर की 65 डिसमिल जमीन काे अंचल कार्यालय के अमीन ने ट्रांसपाेर्टर तसवीरा सिंह के कब्जे से मुक्त कराया. झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में कार्यकर्ताआें ने जमीन पर खूंटा गाड़ कर कब्जा किया. रामदास साेरेन ने कहा कि भुवन सबर की 42 डिसमिल जमीन पर […]
जमशेदपुर: एनएच 33 भिलाई पहाड़ी गांव में भुवन सबर की 65 डिसमिल जमीन काे अंचल कार्यालय के अमीन ने ट्रांसपाेर्टर तसवीरा सिंह के कब्जे से मुक्त कराया. झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में कार्यकर्ताआें ने जमीन पर खूंटा गाड़ कर कब्जा किया. रामदास साेरेन ने कहा कि भुवन सबर की 42 डिसमिल जमीन पर सुवर्णरेखा परियाेजना का पक्का कैनाल बन गया है.
झामुमाे जमीन का मुआवजा आैर परिवार के सदस्य काे नाैकरी िदलायेगा. मौके पर जिप सदस्य पिंटू दत्ता, सागेन पूर्ति, प्रीतम हेंब्रम, छह पंचायत के अध्यक्ष सचिव के अलावा अन्य कार्यकर्ता माैजूद थे. भुवन को 1.52 डिसमिल जमीन पर कब्जा दिलाया गया. भुवन की 65 डिसमिल जमीन अतिक्रमित कर ली गयी थी.