फ्लाइएश से झुलसी बच्ची की मौत
जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के टुआरडुगरी (मानपुर पंचायत) में 10 मार्च को शाह स्पंज पावर लिमिटेड के गर्म फ्लाइएश से झुलसने से घायल बच्ची मनसा देव (11) की मंगलवार को टीएमएच में मौत हो गयी. मौत के बच्ची के परिजन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. सूचना पाकर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार टीएमएच पहुंचे […]
जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के टुआरडुगरी (मानपुर पंचायत) में 10 मार्च को शाह स्पंज पावर लिमिटेड के गर्म फ्लाइएश से झुलसने से घायल बच्ची मनसा देव (11) की मंगलवार को टीएमएच में मौत हो गयी. मौत के बच्ची के परिजन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. सूचना पाकर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार टीएमएच पहुंचे तथा शाह स्पंज पावर लिमिटेड के महाप्रबंधक ए.नायक को बुला कर मुआवजा पर वार्ता की.
वार्ता के बाद मृतका के पिता सुभाष देव को मुआवजा के रूप में तीन लाख रुपये और कंपनी में नौकरी देने पर सहमति बनी. प्रबंधन ने तत्काल 50 हजार रुपये तथा 2.5 लाख का चेक प्रदान किया. मौके पर भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रकाश सिंह, हलधर दास, गिरीश सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. गौरतलब है कि 10 मार्च की शाम को रामो माहली (9) एवं मनसा देव (11) शाह स्पंज पावर लिमिटेड कंपनी डंपर से फ्लाई एस गिरने से जख्मी हो गये थे. दोनों बच्चों के पैर झुलस गये थे. दोनों को पहले एमजीएम और फिर मनसा देव को टीएमएच रेफर किया गया था.
दबाव बनाने के बाद पहुंचे प्रबंधन के लोग
बच्ची की मौत के बाद मुआवजा पर बात करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष के बार-बार फोन करने के काफी देर बाद पर्सनल विभाग के दो पदाधिकारी अमित कुमार और हेमंत कुमार अस्पताल पहुंचे. लेकिन मुआवजा देने पर दोनों राजी नहीं हुए. बाद में दबाव बनाने पर कंपनी के महाप्रबंधक ए नायक टाटा मेन अस्पताल पहुंचे और मुआवजे पर बात हुई. बातचीत में नकद राशि देने व प्रभावित परिवार को कंपनी में नौकरी देने पर सहमति बनी. इस दौरान टीएमएच में घंटों हंगामा हुआ.