11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजियों के बढ़े 200 रियाल

जमशेदपुर. मक्का-मदीना जानेवाले हज यात्रियों काे 2017 में दाे साै रियाल अधिक मिलेंगे. इसका उपयाेग वे अतिरिक्त ताेहफा-खरीदारी में कर सकते हैं. 2016 में 21 साै रियाल ले जाने का ही नियम था. हालांकि हज कमेटी ने चार साै रियाल बढ़ाये जाने की मांग की थी. नये अॉडिशन सर्विसेज एग्रिमेंट काे 2020 तक के लिए […]

जमशेदपुर. मक्का-मदीना जानेवाले हज यात्रियों काे 2017 में दाे साै रियाल अधिक मिलेंगे. इसका उपयाेग वे अतिरिक्त ताेहफा-खरीदारी में कर सकते हैं. 2016 में 21 साै रियाल ले जाने का ही नियम था. हालांकि हज कमेटी ने चार साै रियाल बढ़ाये जाने की मांग की थी. नये अॉडिशन सर्विसेज एग्रिमेंट काे 2020 तक के लिए लागू कर दिया गया है.

इस संबंध में मदरसा फैजुल उलूम हज कमेटी के प्रमुख कारी इसहाक अंजुम ने बताया कि पिछले दिनाें हज कमेटी अॉफ इंडिया के अध्यक्ष सह सांसद चाैधरी महबूब अली कैसर के नेतृत्व में सऊदी अरब गये प्रतिनिधिमंडल के साथ हज यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित कई मुद्दाें पर सहमति बनी.

नये अरेंजमेंट के तहत हज यात्रियों को एयर कूलर, आग प्रतिबंधित टेंट, मीना में एक ब्रेकफास्ट, दाे बार भाेजन राेजाना, अराफात में रहते समय ब्रेकफास्ट आैर भाेजन, मुजवलीफा के लिए एक भाेजन बॉक्स आदि प्रदान किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसपाेर्ट एजेंसी नकवा सय्यारात आैर बसें उपलब्ध करानेवाली कंपनियाें से बात की. इन कंपनियाें ने हज यात्रियों काे जद्दाह-मक्का-मदीना से लाने- ले जाने के लिए नयी बसाें काे प्रयाेग में लाये जाने का आश्रासन दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel