टीएसपीडीएल कैंटीन में कर्मियों ने किया हंगामा

जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) कैंटीन में खराब नाश्ता मिलने पर कर्मचारियों ने शनिवार को हंगामा किया और नाश्ता नहीं किया. सुबह 9 बजे नाश्ता में उपमा दिया गया था. कर्मचारियों ने प्लास्टिक में उपमा रखने और हाथ से परोसने तथा क्वालिटी को लेकर विरोध जताया. इससे कैंटीन में कुछ देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 3:42 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) कैंटीन में खराब नाश्ता मिलने पर कर्मचारियों ने शनिवार को हंगामा किया और नाश्ता नहीं किया. सुबह 9 बजे नाश्ता में उपमा दिया गया था. कर्मचारियों ने प्लास्टिक में उपमा रखने और हाथ से परोसने तथा क्वालिटी को लेकर विरोध जताया. इससे कैंटीन में कुछ देर के लिए अफरा -तफरी मची रही. बाद में यूनियन के नेताओं ने हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ . सोमवार को यूनियन के नेता प्रबंधन के अधिकारियों से मिलेंगे. कैंटीन में पूर्व में खराब क्वालिटी का लड्डू खाने से मना करने के कारण एक पूर्व यूनियन पदाधिकारी को बर्खास्तगी तक झेलनी पड़ी थी.