जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ग्रेड वार्ता इस माह के अंत में शुरू हो सकती है. शनिवार को कंपनी के ईआर अधिकारी दीपक कुमार ने यूनियन के ग्रेड वार्ता कमेटी के सदस्यों को इसकी जानकारी दी. बैठक में 28 जनवरी से बंद वार्ता को फिर शुरू करने पर विचार किया गया. कर्मियों का ग्रेड 1 अप्रैल 2016 से लंबित है. मौके पर एचआर एंड ईआर हेड रवि सिंह, प्रमोद कुमार और यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, वाइस प्रेसिडेंट मो अमाउद्दीन, प्रवीण कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार, सुभाष राय मौजूद थे.
शुरू हो सकती है जेएमसी की बैठक : टाटा मोटर्स के प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के टॉप अधिकारियों की जेएमसी (ज्वाइंट मैनेजमेंट काउंसिल) की बैठक जल्द शुरू हो सकती है. प्रबंधन ने महामंत्री खेमा को जेएमसी की बैठक शुरू कराने का आश्वासन दिया है. हालांकि महामंत्री प्रकाश कुमार ने इस बात से इनकार किया है.