सीखी गयी बातों को कार्यस्थल पर व्यवहार में लायें : माथुर

जमशेदपुर : सीमित स्थान पर सुरक्षा के बारे में सिर्फ सीखना ही नहीं है, हमे कार्यस्थल पर व्यवहार में भी लाना है. यह बातें जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहीं. श्री माथुर शहर की 60 वर्षों पुरानी संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर शाॅप फ्लोर मैनेजर्स द्वारा रूसी मोदी सेंटर फार एक्सीलेंस में ‘सीमित स्थान औद्योगिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 6:02 AM
जमशेदपुर : सीमित स्थान पर सुरक्षा के बारे में सिर्फ सीखना ही नहीं है, हमे कार्यस्थल पर व्यवहार में भी लाना है. यह बातें जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहीं. श्री माथुर शहर की 60 वर्षों पुरानी संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर शाॅप फ्लोर मैनेजर्स द्वारा रूसी मोदी सेंटर फार एक्सीलेंस में ‘सीमित स्थान औद्योगिक सुरक्षा’ पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इसका उद्घाटन जुस्को के प्रबंधक निदेशक आशीष माथुर और संस्था के उपाध्यक्ष एवं टाटा स्टील के कार्यक्रम निर्देशक रंजीत राम ने संयुक्त रूप से किया. संस्था के प्रबंधक सौगात सरकार ने शहर की विभिन्न कंपनियों से आये प्रबंधकों का स्वागत किया और अन्त में धन्यवाद ज्ञापन किया.

कार्यशाला में शहर की विभिन्न कंपनियों के प्रबंधकों ने सीमित स्थान औद्योगिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी हासिल की. इसमें सीमित स्थान सुरक्षा मानकों, असफलता से सीखना, सीमित स्थान पर कानूनी पहलुओ और कार्यस्थल पर संभावित खतरों को पहचानना और उनसे बचाव पर चर्चा की गयी.
इन कंपनियों ने भाग लिया : जेमीपॉल, टाटा मोटर्स, जुस्को, टिनप्लेट, जेसीएपीसीपीएल, एनकेसीपीएल, सीएस बेदी एंड कंपनी, यूनिक इंजिनइर्स, रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटिड, त्रिमूर्ति इंडस्ट्रीज आदि.

Next Article

Exit mobile version