निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी छुट्टी : विजय
जमशेदपुर: मिशन 2019 को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत अौर सीएलपी लीडर आलमगीर आलम के दिशा निर्देश के आलोक में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक हुई. बैठक अध्यक्ष विजय खां ने सुस्त पदाधिकारियो एवं प्रखंड अध्यक्षों की क्लास ली. कहा कि खासकर वैसे लोगों को जो पद लेकर कार्यक्रमों में […]
जमशेदपुर: मिशन 2019 को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत अौर सीएलपी लीडर आलमगीर आलम के दिशा निर्देश के आलोक में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक हुई. बैठक अध्यक्ष विजय खां ने सुस्त पदाधिकारियो एवं प्रखंड अध्यक्षों की क्लास ली. कहा कि खासकर वैसे लोगों को जो पद लेकर कार्यक्रमों में नहीं आते है, उन्हें एक बार मौका दिया जायेगा.
उसके बाद पदमुक्त कर उनकी जगह नये लोगों को लाया जायेगा. कहां क्या स्थिति है इसकी एक रिपोर्ट चार दिनों में प्रभारियों को देने को कहा. उन्होंने संगठनात्मक निर्देश की भी जानकारी दी. इसमें हर महीने प्रत्येक पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्षों की रिपोर्ट प्रदेश एवं केंद्र को भेजी जायेगी.
बैठक में मौजूद थे
प्रदेश कमेटी की दुखनी माई सरदार, अरुण यादव, पीएन झा, एलबी सिंह, खगेन चंद्र महतो, सूर्या राव, शहीद अख्तर, सुरेंद्र सिंह, अमरजीत नाथ मिश्रा, राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह, लालबाबू, संजय सिंह आजाद, ब्रजेन्द्र तिवारी, उषा यादव, अपर्णा गुहा, लड्डू पांडे, रामस्वरूप यादव, प्रमोद मिश्रा, अजय मिश्रा, प्रिंस सिंह, जिलानी गद्दी,मौलाना अंसार, रीता गुप्ता, पवन कुमार बबलू, गोपाल यादव, सतीश तिर्की, राहुल गोस्वामी, परविंदर सैनी, बलविंदर मांगत, किशन लाल महतो