जमशेदपुर. शहर का वर्तमान तापमान 40-41 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान बढ़ने से पंखा, कूलर एसी समेत अन्य उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल होने से गैर कंपनी इलाके में नियमित बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. इससे लोड शेडिंग के जरिये (रुक-रुककर) बिजली आपूर्ति की जा रही है. अगर बिजली की खपत ऐसी ही बरकार रही तो बिजली विभाग दो-तीन दिन में लोड शेडिंग का नया शिड्यूल लागू कर सकता है.लोड शेडिंग की अवधि बढ़ाने का कारण.
गम्हरिया, चांडिल और गोलमुरी पावर ग्रिड से जिले में बिजली आपूर्ति की जाती है. वर्तमान आधारभूत संरचना से 24 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. गरमी में डिमांड बढ़ने से पीक आवर (दोपहर और रात के समय) में एक से दो घंटे तक बिजली आपूर्ति काट कर (लोड शेडिंग) क्षेत्रवार रोटेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है. क्योंकि 33 केवी अौर 11 केवी हाइटेंशन तार गल कर गिरने का खतरा रहता है. गरमी बढ़ने पर लोड शेडिंग की अवधि दो से चार घंटे तक रखी जा सकती है.
कहां कितनी देर होगी लोडशेिडंग
मानगो वर्तमान में 1.5 घंटा
प्रस्तावित 3 घंटा
जुगसलाई वर्तमान में 1 घंटा
प्रस्तावित 2 घंटा
छोटागोविंदपुर : वर्तमान में 1 -1.5 घंटा
प्रस्तावित 2.5-3 घंटा
करनडीह वर्तमान 1-1.5 घंटा
प्रस्तावित 2.5-3 घंटा

