पंसस के छोटे भाई की पत्नी की जलने से मौत

जमशेदपुर. परसुडीह के पश्चिम हलुदबनी पंचायत समिति सदस्य कन्हाई करुवा के छोटे भाई कान्हू करुवा की पत्नी अंजलि करुवा रविवार को अपने कमरे में आग से झुलस गयी. परिवार के लोग उसे खासमहल सदर अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:10 AM
जमशेदपुर. परसुडीह के पश्चिम हलुदबनी पंचायत समिति सदस्य कन्हाई करुवा के छोटे भाई कान्हू करुवा की पत्नी अंजलि करुवा रविवार को अपने कमरे में आग से झुलस गयी. परिवार के लोग उसे खासमहल सदर अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं मृतका के पति को हिरासत में लेकर परसुडीह पुलिस पूछताछ कर रही है. परिजनों का कहना है कि पूजा करते वक्त केरोसिन की डिबरी से साड़ी में आग पकड़ने के कारण जलने से मौत हुई. घटना रविवार दिन के करीब दो बजे की है.
पूजा करते वक्त साड़ी में लगी आग : कन्हाई. पंचायत समिति सदस्य कन्हाई करुवा ने बताया कि अंजलि के जेठानी को चेचक हुआ है. इसे लेकर अंजलि दोपहर एक बजे नहाने के बाद घर पर आयी. उसके बाद पूजा करने (चेचक माता की) के लिए मिट्टी के दीया में धूना जला रही थी. उसी दौरान अंजलि के कपड़े में आग पकड़ ली. कपड़े में लगी आग को उसने झटका दिया. जिससे बगल में रखा किराेसिन का बोतल गिर गया और उसके बदन में आग लग गयी. उसे तत्काल अस्पताल लाया गया.
पुलिस ने की छानबीन. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही परसुडीह थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
मायके जाने को लेकर पति से हुआ था विवाद
आस पास के लोगों ने बताया कि मंगला पूजा में शामिल होने के लिए मायके जाने को लेकर अंजलि का उसके पति कान्हू के साथ विवाद चल रहा था. रविवार को दोपहर वह अपने कमरे में गयी और अंदर से दरवाजा बंद कर ली. शरीर में आग पकड़ने के बाद जब वह चिल्लाने लगी तो परिवार के लाेग दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और आग बुझायी और उसे अस्पताल लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version