चलती ट्रेन में रिजर्व कीजिए टिकट
जमशेदपुर. अब जल्द ही या्त्रियों को टीटीई से संपर्क कर ट्रेन में ही अपनी सीट आरक्षित करा सकने की सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए ट्रेन में चलने वाले टीटीई के लिए एक हैंड हेल्ड मशीन दी जा रही है. इसके माध्यम से टीटीई को ट्रेन में खाली होने वाली सीट के बारे में […]
जमशेदपुर. अब जल्द ही या्त्रियों को टीटीई से संपर्क कर ट्रेन में ही अपनी सीट आरक्षित करा सकने की सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए ट्रेन में चलने वाले टीटीई के लिए एक हैंड हेल्ड मशीन दी जा रही है. इसके माध्यम से टीटीई को ट्रेन में खाली होने वाली सीट के बारे में जानकारी मिल पायेगी. जिसके आधार पर वह यात्रियों को सीट उपलब्ध करा सकेगा.
रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हैंड हेल्ड मशीन सीधे सर्वर से जोड़ा जायेगा. इससे टिकट रद्द होने के साथ ही टिकट का नोटिफिकेशन संबंधित ट्रेन के हैंड हेल्ड मशीन में आ जायेगा. इससे पूर्व टीटीई आरक्षण चार्ट के माध्यम से ही टिकट चेक करते थे. इस दौरान टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों के सीट के बारे मेें जानकारी नहीं मिल पाती थी.
प्लेटफार्म नंबर एक का एफओबी और दस दिन बंद. टाटानगर स्टेशन पर चल रहे लिफ्ट एस्कलेटर के कार्य के दौरान टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के एफओबी और दस दिनों तक बंद रहेगा. इंजीनियरिंग विभाग के अनुसार प्लेटफार्म एक के एफओबी के सीढ़ी को और भी ऊंचा करना है.