साकची मोहम्मडन लाइन: शहर के हर चौक-चौराहे व संवेदनशील इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश दो बार लाठीचार्ज, 6 हिरासत में

जमशेदपुर. साकची मोहम्मडन लाइन में दो पक्षों मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, साकची थाना प्रभारी के नेतृत्व में 20 पुलिसकर्मी वहां पहुंचे थे. उसी दौरान काशीडीह निवासी युवक और उसके भाई को 40-50 लोगों की भीड़ रोड से खींच कर मैदान में ले जाकर पिटाई करने लगी. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:11 AM
जमशेदपुर. साकची मोहम्मडन लाइन में दो पक्षों मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, साकची थाना प्रभारी के नेतृत्व में 20 पुलिसकर्मी वहां पहुंचे थे. उसी दौरान काशीडीह निवासी युवक और उसके भाई को 40-50 लोगों की भीड़ रोड से खींच कर मैदान में ले जाकर पिटाई करने लगी. पुलिस ने मारपीट पर उतारू लोगों को लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया. इसके बाद काफी संख्या में अतिरिक्त फोर्स अौर सभी वरीय पदाधिकारियों को बुलाकर स्थिति पर काबू पाया गया.

पुलिस ने सभी को अपने-अपने घरों में जाने की हिदायत दी. आसपाास की सभी दुकानें बंद करा दी गयीं साथ ही मोहम्मडन लाइन जाने वाले हर रास्ते पर आवागमन बंद करा दिया गया. लेिकन दो घंटे बाद करीब 20 से 25 बाइक सवार युवकों ने नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में घुसने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए फिर से लाठी चार्ज करना पड़ा. दोनों पक्षों की ओर से 6 युवक हिरासत में लिये गये हैं जबकि 3 बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. हिरासत में लिये गये युवकों से घटना के कारणों की पूछताछ की जा रही है.

पूरे शहर में चौकसी. साकची मोहम्मडन लाइन में दो पक्षों के बीच माहौल बिगड़ने के बाद एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शहर में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस को हर चौक व संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. साथ ही एसएसपी ने घटना के बाद साकची मोहम्मडन लाइन में सुरक्षा के सभी बिंदुओं का जायजा लिया. देर रात तक एसएसपी-सिटी एसपी रणनीति बनाते रहे. इस दौरान मोहम्मडन लाइन के कुछ बुद्धिजीवियों को साथ लेकर पुलिस शांति बहाल करने की बातचीत की. रात में दोबारा कुछ युवकों द्वारा नारेबाजी के बाद पुलिस ने साकची मोहम्मडन लाइन की तरफ जाने वाले हर रास्ते को सील कर दिया है. रास्ते से किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.
एमजीएम से भी पुलिस ने मंगवायी क्यूआरटी. साकची के माहौल को देखते हुए एमजीएम थाना क्षेत्र से क्यूआरटी को मंगवाया गया है. गोलमुरी पुलिस लाइन से भी कुछ फोर्स मंगवायी गयी है. पुलिस इस पर विशेष नजर रखी है कि तीसरी बार कोई आसामाजिक तत्व आकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं करे.
एसएसपी-सिटी एसपी
ने की पूछताछ. घटना के बाद हिरासत में लिये गये युवकों से साकची थाना में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने पूछताछ की. पुलिस को पूछताछ में कुछ अन्य युवकों का नाम मिला है. पुलिस सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के मूड में हैं.

Next Article

Exit mobile version