जमशेदपुर: साकची शीतला मंदिर के पीछे मोहम्मडन लाइन इमामबाड़ा मैदान के समीप रविवार रात 8.20 बजे के करीब युवकों के दो गुटों में मारपीट के बाद दो पक्ष से लोग आमन-सामने हो गये अौर दोनों ओर से पथराव हुआ. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मोहम्मडन लाइन के आसपास की सभी दुकानों और सड़कों को पुलिस ने बंद कर दिया. मामला अभी शांत हुआ ही था कि रात 10.30 बजे 20-25 की संख्या में एक गुट के लोग फिर नारेबाजी करते हुए वहां पहुंच गये, उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को एक बार फिर लाठीचार्ज करना पड़ा.
पुलिस ने तीन बाइक भी जब्त की है. इस संबंध में पुलिस ने दोनों गुटों से छह लोगों को हिरासत में लिया है, साथ ही उपद्रवियों के तीन बाइक भी जब्त किये गये हैं. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एडीएम सुबोध कुमार, एसडीअो मनोज कुमार रंजन समेत सभी आला अधिकारी अौर बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर कैंप किये हुए है.
मिली जानकारी के अनुसार, मामले की शुरुआत काशीडीह लाइन नंबर 2 निवासी युवक अौर मोहम्मडन लाइन के दो युवकों के बीच मारपीट की घटना से हुई. काशीडीह के युवक के मुताबिक वह साकची से सामान खरीद कर घर लौट रहा था, उसी समय इमामबाड़ा मैदान के पास खड़े युवकों ने बेवजह आरोप लगा कर उसकी पिटाई कर दी. दूसरी अोर मोहम्मडन लाइन के युवक के मुताबिक वह इमामबाड़ा मैदान में अपने दोस्त के साथ कार (जेएच05ए 0481) खड़ी कर बात कर रहा था. इस बीच शीतला मंदिर की अोर से बड़ी संख्या में युवक नारेबाजी अौर पथराव करते हुए आये अौर पिटाई शुरू कर दी तथा कार में तोड़फोड़ की. इस बीच बस्ती के लोग एकजुट हुए तो सभी भाग खड़े हुए.
माहौल बिगाड़नेवालों की पहचान की जा रही है. कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है जिनसे घटना की सच्चाई जानने का प्रयास किया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है.
-अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, जमशेदपुर
घटना के बाद दो मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है.
-मनोज कुमार रंजन, एसडीअो, धालभूम.