उसी कैंपस में उसकी सहेली अदिति भी रहती थी. आरोपी रवि कुमार मिश्रा अदिति का भतीजा है. जानकारी के अनुसार महिला पटना में रहने वाले एक डॉक्टर मित्र से फोन पर बात करती थी, जिसके बारे में महिला ने अदिति को जानकारी दी थी.
अदिति ने इसकी जानकारी अपने भतीजा रवि को दे दी. उसके बाद रवि महिला को ब्लैकमेल करने लगा. होली के कुछ दिन बाद रवि ने महिला को फोन कर उसका पूरा कॉल डिटेल निकालने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर वह उससे मिलने नहीं आयी, तो वह इसकी जानकारी उसके पति को दे देगा. इसके बाद जब महिला रवि से मिलने गयी, तो वह उसके साथ मारपीट व दुष्कर्म किया. घर लौट कर महिला ने फोन कर अदिति को पूरी जानकारी दी. इधर आरोपी फर्जी फेसबुक आइडी बना कर महिला की अश्लील तसवीर डालने की धमकी भी देता रहा. इसी बीच आरोपी रवि ने पटना के डॉक्टर को फोन कर उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. उसने फोन पर बताया कि उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पायेगा.
इसके बाद डॉक्टर ने पटना में रंगदारी का केस दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान महिला ने अपने पति को पूरी जानकारी दी, उसके बाद गोविंदपुर थाना को सूचना दी. इसके बाद टेल्को थाना में केस दर्ज कराया था.