एमजीएम अस्पताल : बर्न यूनिट में इंफेक्शन का खतरा

जमशेदपुर. शहर का पारा 42 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है ऐसे में एमजीएम अस्पताल के बर्न यूनिट के मरीज बिना एसी और पंखे के तड़प रहे हैं. स्थिति यह है कि इस यूनिट में 18 एसी लगे हैं लेकिन एक भी चालू स्थिति में नहीं हैं. बढ़ती गरमी और गंभीर रूप से जले मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 7:36 AM
जमशेदपुर. शहर का पारा 42 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है ऐसे में एमजीएम अस्पताल के बर्न यूनिट के मरीज बिना एसी और पंखे के तड़प रहे हैं. स्थिति यह है कि इस यूनिट में 18 एसी लगे हैं लेकिन एक भी चालू स्थिति में नहीं हैं. बढ़ती गरमी और गंभीर रूप से जले मरीजों के लिए उचित इंतजाम नहीं होने से पूरे बर्न यूनिट में संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है. इससे मरीजों की मौत भी हो सकती है. स्थिति ऐसी बन गयी है कि अब डॉक्टर और मरीजों की देखभाल करने वाले कर्मचारी भी यूनिट में जाने से कतरा रहे हैं. गर्मी के कारण घाव मेें तेजी से फैल सकते हैं किटाणु. डॉक्टरों के मुताबिक बर्न के मरीजों को ठंडे स्थान में रखने की जरूरत पड़ती है.

गर्मी के कारण उनका जख्म भरने में परेशानी हो सकती है. इंफेक्शन के कारण घाव और फैल सकता है. इससे मरीज की मौत भी हो सकती है. एसी खराब, मरीज तक नहीं पहुंच रही पंखे की हवा. र्न वार्ड में लगे जहां सभी 18 एसी खराब हैं. वहीं वार्ड में चल चल रहे पंखे की हवा मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही है. कई मरीज अपने घर से पंखा लाये हैं ताकि मरीज को थोड़ी ठंडक मिल सके.

गरीब मरीज के परिजन हाथ का पंखा ही इस्तेमाल कर रहे हैं. मरीज के परिजन अधीक्षक से मिले. मरीजों की परेशानी को लेकर बुधवार को परिजनों अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके सिंह से मिले. अधीक्षक ने दो दिन के अंदर एसी ठीक करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version