नोटिस के बाद चालू मिला, तो सील होगा बूचड़खाना, आरोपी के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई जिले के 72 बूचड़खानों को नोटिस

जमशेदपुर: झारखंड गृह विभाग के आदेश के आलोक में जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के 62 अौर पोटका अंचल में 10 अवैध बूचड़खाना या वधशाला को बंद करने का नोटिस बुधवार को निकाय अौर अंचल प्रशासन ने जारी किया. 72 में से 70 नोटिस का तामिला कराकर बूचड़खाना बंद करने की हिदायत दी गयी है. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 7:37 AM
जमशेदपुर: झारखंड गृह विभाग के आदेश के आलोक में जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के 62 अौर पोटका अंचल में 10 अवैध बूचड़खाना या वधशाला को बंद करने का नोटिस बुधवार को निकाय अौर अंचल प्रशासन ने जारी किया. 72 में से 70 नोटिस का तामिला कराकर बूचड़खाना बंद करने की हिदायत दी गयी है. इसके बाद गुरुवार से बूचड़खाना चालू हालत में पकड़े जाने पर सील कर दिया जायेगा तथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी धालभूम एसडीओ सह नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार रंजन ने दी. सभी 72 बूचड़खाना बंद हालत में मिले.

बुधवार को निकाय प्रशासन की टीम बूचड़खाना बंद कराने की नोटिस तामिला के लिए जब जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में अौर पोटका अंचल प्रशासन की टीम पोटका अंचल में पहुंची, तो 72 बूचड़खाना बंद हालत में पाया. कुछ एक सप्ताह से, तो कुछ एक माह से बंद करने की जानकारी बूचड़खाना संचालक ने दी. मानगो इलाके में 39 बूुचड़खाना मिले. 72 अवैध बूचड़खाना में से मानगो इलाके में 39 बूचड़खाना मिले. इसमें बुधवार को 36 बूचड़खाना संचालकों को नोटिस का तामिला कराया गया है. इसमें आजादनगर रोड नंबर 2,5,7, बावनगोड़ा चौक, ओल्ड पुरुलिया, पुराना पुरुलिया रोड नंबर-13, रोड नंबर 4, रोड नंबर 11, वारिस कॉलोनी, ग्रीन वैली रोड, इमामबाड़ा के समीप ये बूचड़खाना है.

एक भी बूचड़खाना वैध नहीं : एसडीओ
जमशेदपुर समेत पूरे अनुमंडल में एक भी बूचड़खाना वैध नही हैं. जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस, जुगसलाई नगरपालिक अौर पोटका, जमशेदपुर अंचल, पटमदा व बोड़ाम अंचल से रिपोर्ट ली गयी है. मालूम हो कि राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर बूचड़खाना में कैटल (मवेशी), भेड़, बकरा-बकरी, छोटा बकरा, सुअर काटने का लाइसेंस दिया जाता है.
चिकन अौर मछली रोक से बाहर. धालभूम एसडीओ ने बताया कि अवैध बूचड़खाना पर कार्रवाई की जानी है, लेकिन अनुमंडल में एक भी वैध दुकान या स्टॉल नहीं है, जिसके वजह से सभी पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल चिकन और मछली रोक से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version