एक अप्रैल से बीएस-3 स्तर की गाड़ियों का उत्पादन बंद, अधिसूचना जारी टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर संभव

जमशेदपुर : सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश में सिर्फ बीएस फोर (भारत स्टेज फोर) की ही गाड़ियां बेचे जाने के आदेश के आलोक में टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में बीएस 3 स्तर की गाड़ियों का उत्पादन एक अप्रैल से बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही कंपनी के दो विभागों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 7:38 AM
जमशेदपुर : सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश में सिर्फ बीएस फोर (भारत स्टेज फोर) की ही गाड़ियां बेचे जाने के आदेश के आलोक में टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में बीएस 3 स्तर की गाड़ियों का उत्पादन एक अप्रैल से बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही कंपनी के दो विभागों वेहिकल और फिनिस्ड लाइन को बंद कर दिया गया है क्योंकि अब तक सिस्टम बीएस 4 के मुताबिक अपग्रेड नहीं हो पाया है. इसका असर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एंसीलियरी कंपनियों पर भी पड़ सकता है.

चूंकि, टाटा मोटर्स बीएस 4 स्तर तक अपग्रेड नहीं है, इस कारण उनकी एंसीलियरी कंपनियों का स्तर भी बीएस 4 तक नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में इन सारी कंपनियों के समक्ष संकट बढ़ सकता है. आने वाले दिनों में ब्लॉक क्लोजर भी हो सकता है. इससे कंपनियों में उत्पादन प्रभावित होगा.

अरबों के नुकसान का डर
नये आदेश से ऑटोमोबाइल उद्योग को अरबों का नुकसान होने का डर सता रहा है. क्योंकि कंपनियों ने तो बीएस 4 गाड़ियों का उत्पादन शुरू कर दिया है, लेकिन डीलरों के पास बड़ी संख्या में पुरानी गाड़ियों का स्टॉक है. एक अप्रैल से केवल बीएस-4 गाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन होगा, पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा. ऐसे में पुरानी गाड़ियों का क्या होगा, इस पर फैसला नहीं हुआ है.
यह है बीएस 4 मापदंड
सरकार ने सभी कंपनियों को निर्देशित किया है कि वे कम से कम प्रदूषण वाली गाड़ियां लायें. इसके अनुसार कंपनियों ने बीएस 4 गाड़ियां उतारी है. इसमें परफॉर्मेंस व टेक्नोलॉजी के हिसाब से ज्यादा परिवर्तन नहीं है, लेकिन इंजन को पूरी तरह से रिफाइंड कर दिया गया है, ताकि हानिकारक धुआं बहुत कम निकले. इनमें सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. गाड़ियां स्टार्ट होते ही लाइट जलने लगेगी. दोपहिया व चारपहिया वाहनों में तो यह सिस्टम अपग्रेड कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version