22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सिक्स को अभी ड्यूटी नहीं

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी में काम से बैठाये गये बाइ सिक्स कर्मचारियों को ड्यूटी से कब तक बैठना होगा. इस पर अनिश्चितता कायम है. प्रबंधन भी इस मामले में फिलहाल अधिकारिक तौर पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. इधर बाइ सिक्स कर्मी ड्यूटी पर बुलावे को लेकर प्रबंधन के फैसले पर नजर लगाये […]

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी में काम से बैठाये गये बाइ सिक्स कर्मचारियों को ड्यूटी से कब तक बैठना होगा. इस पर अनिश्चितता कायम है. प्रबंधन भी इस मामले में फिलहाल अधिकारिक तौर पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. इधर बाइ सिक्स कर्मी ड्यूटी पर बुलावे को लेकर प्रबंधन के फैसले पर नजर लगाये हुए है.

सूत्रों की मानें तो कंपनी में बीएस फोर इंजन बनाने का सारी तैयारी पूरी होने के बाद बाइ सिक्स कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाये जाने की चरचा है. शुक्रवार से कंपनी क्लोजर के कारण बंद रही,लेकिन यूरो फोर इंजन बनाने का तैयारी जोरों पर रही. 4 अप्रैल को कंपनी के खुलने पर बाइ सिक्स कर्मचारियों की नजर लगी हुई है. 1 अप्रैल को कंपनी में उत्पादित वाहनों की गिनती (इंवेंट्री वेरीफिकेशन) होगी.

रवि सिंह होंगे नये प्रवक्ता
टाटा मोटर्स कंपनी के एचआर एंड इ आर रवि सिंह कंपनी के नये प्रवक्ता होंगे. उनका नाम फाइनल हो गया है, हालांकि कंपनी प्रबंधन ने इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है. कंपनी खुलने के बाद विधिवत उनके नाम की घोषणा की जायेगी. पूर्व प्रवक्ता रंजीत धर का पंतनगर तबादला हो गया है.
विलय की मंजूरी से यूनियन से सरगर्मी
टाटा मोटर्स में टीएमएल ड्राइव लाइंस लिमिटेड कंपनी (एचवी एक्सल, ट्रांसमिशन व फोर्ज यूनिट) का फिर से टाटा मोटर्स में विलय की मंजूरी बोर्ड से मिलने से यूनियन की राजनीति फिर से गरमा गयी है. टेल्को के साथ टीएमएल यूनियन के नेता नये समीकरण बनाने में जुट गये है. महामंत्री प्रकाश कुमार ने फिलहाल ग्रेड पर ध्यान देने की बात कहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें