चाईबासा व चक्रधरपुर में सवा कराेड़ से अधिक की वसूली, डेढ़ दर्जनाें ठिकानाें पर आइटी का धावा

जमशेदपुर : आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतिम दिन जमशेदपुर के अलावा चाईबासा आैर चक्रधरपुर में करीब डेढ़ दर्जन स्थानाें पर धावा बाेलकर बकाया के करीब सवा कराेड़ से अधिक रुपये वसूल किये. आयकर अधिकारियाें ने बकाया की रिकवरी के लिए इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियाें की टीमाें का गठन किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 9:15 AM
जमशेदपुर : आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतिम दिन जमशेदपुर के अलावा चाईबासा आैर चक्रधरपुर में करीब डेढ़ दर्जन स्थानाें पर धावा बाेलकर बकाया के करीब सवा कराेड़ से अधिक रुपये वसूल किये. आयकर अधिकारियाें ने बकाया की रिकवरी के लिए इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियाें की टीमाें का गठन किया था.
हर टीम में 2-3 सदस्य थे, जिनमें इंस्पेक्टर के अलावा कार्यालय कर्मचारी भी थे. आयकर अधिकारी माेहन आनंद के नेतृत्व में चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह के निजी कार्यालय कृष्णदेव साह कंस्ट्रक्शन में शुक्रवार को सर्वे किया. नगर पर्षद अध्यक्ष के कार्यालय में सर्वे की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी. आयकर विभाग ने पश्चिमी सिंहभूम के प्रभारी मोहन आनंद ने नप अध्यक्ष के पुत्र विजय साह से भी पूछताछ की. इस दाैरान आयकर अधिकारियाें काे पीएमजीकेवाइ के तहत 2.30 लाख राशि का भुगतान केडी साह द्वारा कर दिया गया. विभागीय अधिकारियाें ने बताया कि नगर पर्षद के चेयरमैन केडी साह रेलवे, सिविल के बड़े ठेकेदार हैं.
चाईबासा में आयकर विभाग ने वसूला बकाया
चाईबासा में मूलचंद के ठिकानाें पर आयकर विभाग की रिकवरी टीम ने धावा बाेल कर एक लाख से अधिक का बकाया वसूला. इसके अलावा साेनारी, बिष्टुपुर, साकची, जुगसलाई, गाेलमुरी आैर मानगाे में बिल्डर, स्वर्णाभूषण, वाहन विक्रेता समेत नर्सिंग हाेम-मेडिकल दुकान के मालिकाें के ठिकानाें से रिकवरी टीम ने 70 हजार से दाे लाख रुपये तक की बकाया राशि वसूल की. विभागीय अधिकारियाें ने बताया कि कई अन्य व्यवासयियाें काे भी पीएमजीकेवाइ के तहत नाेटिस जारी किया गया है, जबकि कुछ अन्य बकायेदाराें ने शनिवार सुबह तक भुगतान का वायदा किया है.

Next Article

Exit mobile version