सुरेंद्र सिंह हत्याकांड, सिंटू सिंह पर फायरिंग समेत कई घटनाओं में थी तलाश 20 हजार का इनामी राजा गिरफ्तार
जमशेदपुर: मानगो में गैंगवार की घटना की साजिशकर्ता व बीस हजार के इनामी अपराधी राजा शर्मा उर्फ राजन शर्मा उर्फ सोनू (उलीडीह हनुमान मंदिर रोड निवासी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजा को शुक्रवार की सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाकर पकड़ा. राजा शर्मा ट्रेन से टाटानगर पहुंचा था. […]
जमशेदपुर: मानगो में गैंगवार की घटना की साजिशकर्ता व बीस हजार के इनामी अपराधी राजा शर्मा उर्फ राजन शर्मा उर्फ सोनू (उलीडीह हनुमान मंदिर रोड निवासी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजा को शुक्रवार की सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाकर पकड़ा. राजा शर्मा ट्रेन से टाटानगर पहुंचा था. यहां से वह सड़क मार्ग से रांची जाने की तैयारी में था.
इस बीच पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस घाटशिला से ही उसके पीछे लगी थी. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शुक्रवार को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परमजीत गिरोह के सदस्य राजा शर्मा और अमरनाथ सिंह के बीच मानगो क्षेत्र में सरकारी जमीन की घेराबंदी को लेकर गैंगवार चल रहा था. इस मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी अजय केरकेट्टा भी और उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी भी मौजूद थे.
कई मामलों में राजा की थी तलाश. राजा शर्मा ने जनवरी 15 को उलीडीह स्थित राजा मैदान के समीप मनोज सिंह उर्फ मनोज लिकलिक के पिता सुरेंद्र सिंह की घर के समीप ही गोली मारकर हत्या की थी. इसके अलावा चेपापुल के पास कपाली निवासी सिंटू सिंह को साथियों के साथ मिलकर गोली मारी थी. राजा शर्मा की तलाश पुलिस को कई अन्य गंभीर मामलों में थी.
सोनू हत्याकांड में सजायाफ्ता था राजा शर्मा
पुलिस के मुताबिक राजा शर्मा ने एमजीएम थाना क्षेत्र के हिलव्यू कॉलोनी में स्क्रैप कारोबारी सोनू अग्रवाल की टाल में घुसकर 25 अक्तूबर 09 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में राजा शर्मा को अदालत ने सजा सुनायी थी. हाईकोर्ट से राजा जमानत पर था. इसी तरह अनिल शर्मा उर्फ हांडी हत्याकांड का बदला लेने के लिए राजा शर्मा ने टुनटुन सिंह की मानगो चौक पर 30 अप्रैल 09 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजा शर्मा पर 10 से अधिक मामले दर्ज है. कई मामलों में वह फरार चल रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.