जमशेदपुर : नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (नैक) से ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए तय समय सीमा तक दो कॉलेजों द्वारा लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआइ) भी नहीं करा पाने व कार्य में लापरवाही को कोल्हान विवि ने गंभीरता से लेते हुए दोनों कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों को प्रभारमुक्त कर दिया है. इनमें चाईबासा स्थित जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एके ठाकुर और सरायकेला स्थित केएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसके बागची शामिल हैं.
Advertisement
जमशेदपुर : जीसी जैन व केएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य हटाये गये
जमशेदपुर : नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (नैक) से ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए तय समय सीमा तक दो कॉलेजों द्वारा लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआइ) भी नहीं करा पाने व कार्य में लापरवाही को कोल्हान विवि ने गंभीरता से लेते हुए दोनों कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों को प्रभारमुक्त कर दिया है. इनमें चाईबासा स्थित जीसी […]
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज की कमान संभाल रहे प्रो ठाकुर को प्रभारमुक्त करते हुए प्रो मानदेव प्रसाद को कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. जबकि केएस कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य पर विवि ने अभी निर्णय नहीं लिया है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि इस पर जल्द ही दो-तीन दिनों में निर्णय ले लिया जायेगा.
31 मार्च तक करना था एलओआइ: विवि प्रशासन ने सभी अंगीभूत कॉलेजों को 31 मार्च तक नैक कराने का निर्देश दिया था. कहा गया था कि कॉलेज नैक के लिए कम से कम एलओआइ कर लें, ताकि रूसा के तहत प्राप्त होनेवाला आवंटन प्रभावित न हो. इन दोनों कॉलेजों ने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) तो सबमिट कर दिया, लेकिन तय समय-सीमा तक एलओआइ नहीं कर सके.
रूसा का फंड होगा प्रभावित: चूंकि नैक के लिए एलओआइ व ग्रेडिंग अनुदान से जुड़ा है. इस कारण विवि प्रशासन ने कम से कम एलओआइ करा लेने का निर्देश दिया था. एलओआइ भी नहीं हो पाने की स्थिति में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत प्राप्त होनेवाला फंड (अनुदान) प्रभावित होगा.
दोनों कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों को कार्य में लापरवाही के कारण प्रभारमुक्त कर दिया गया है. शुक्रवार को नैक के लिये एलओआइ कराने का आखिरी दिन था. लेकिन जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज और केएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्यों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसलिए विवि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रो एके ठाकुर और प्रो एसके बागची को हटाने का निर्णय लिया. जीसी जैन कॉलेज में नये प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गयी है.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement