नैक के लिए तय समय तक एलओआइ नहीं करा पाने के कारण विवि ने की कार्रवाई

जमशेदपुर : नैक से ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए तय समय सीमा तक दो कॉलेजों द्वारा लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआइ) भी नहीं करा पाने व कार्य में लापरवाही को कोल्हान विवि ने गंभीरता से लेते हुए दोनों कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों को प्रभारमुक्त कर दिया है. इनमें चाईबासा स्थित जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 2:09 AM

जमशेदपुर : नैक से ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए तय समय सीमा तक दो कॉलेजों द्वारा लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआइ) भी नहीं करा पाने व कार्य में लापरवाही को कोल्हान विवि ने गंभीरता से लेते हुए दोनों कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों को प्रभारमुक्त कर दिया है. इनमें चाईबासा स्थित जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एके ठाकुर और सरायकेला स्थित केएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसके बागची शामिल हैं. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज की कमान संभाल रहे प्रो ठाकुर को प्रभारमुक्त करते हुए प्रो मानदेव प्रसाद को कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. जबकि केएस कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य पर विवि ने अभी निर्णय नहीं लिया है.

विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि इस पर जल्द ही दो-तीन दिनों में निर्णय ले लिया जायेगा. 31 मार्च तक करना था एलओआइ. विवि प्रशासन ने सभी अंगीभूत कॉलेजों को 31 मार्च तक नैक कराने का निर्देश दिया था. कहा गया था कि कॉलेज नैक के लिए कम से कम एलओआइ कर लें, ताकि रूसा के तहत प्राप्त होनेवाला आवंटन प्रभावित न हो. इन दोनों कॉलेजों ने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) तो सबमिट कर दिया, लेकिन तय समय-सीमा तक एलओआइ नहीं कर सके.रूसा का फंड होगा प्रभावित.

चूंकि नैक के लिए एलओआइ व ग्रेडिंग अनुदान से जुड़ा है. इस कारण विवि प्रशासन ने कम से कम एलओआइ करा लेने का निर्देश दिया था. एलओआइ भी नहीं हो पाने की स्थिति में रूसा के तहत प्राप्त होनेवाला फंड प्रभावित होगा.

नैक के लिए एलओआइ कराने का शुक्रवार को आखिरी दिन था, लेकिन जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज और केएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्यों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसलिए विवि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रो एके ठाकुर और प्रो एसके बागची को हटाने का निर्णय लिया. जीसी जैन कॉलेज में नये प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गयी है.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, केयू

Next Article

Exit mobile version