कोल्हान में चरमरायी बिजली व्यवस्था
गम्हरिया ग्रिड : शहर के आधे हिस्से अौर आदित्यपुर इलाके में घंटों आपूर्ति ठप ठनका से हाइटेंशन का एक लाइन ठप जमशेदपुर : रविवार शाम को आयी आंधी-बारिश व ठनका गिरने से जमशेदपुर समेत कोल्हान के कई हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जानकारी के मुताबिक शाम सात बजे के करीब रामचंद्रपुर पावर ग्रिड […]
गम्हरिया ग्रिड : शहर के आधे हिस्से अौर आदित्यपुर इलाके में घंटों आपूर्ति ठप
ठनका से हाइटेंशन का एक लाइन ठप
जमशेदपुर : रविवार शाम को आयी आंधी-बारिश व ठनका गिरने से जमशेदपुर समेत कोल्हान के कई हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जानकारी के मुताबिक शाम सात बजे के करीब रामचंद्रपुर पावर ग्रिड से गम्हरिया पावर ग्रिड को आपूर्ति होने वाली हाइटेंशन तार की एक लाइन बंद हो गयी. सिंगल सर्किट होने के कारण इससे पूरा इलाका ब्लैक आउट हो गया. गम्हरिया पावर ग्रिड से मानगो पावर सब स्टेशन को आपूर्ति बंद होने से मानगो के आधा हिस्से में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. रात नौ बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. हालांकि गम्हरिया पावर ग्रिड से रात नौ बजे नियंत्रित बिजली की आपूर्ति शुरू होने से आदित्यपुर के हिस्से में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इधर, लाइन बंद होने से गम्हरिया से चांडिल मानीकुई पावर ग्रिड बंद हो गया.
इससे चांडिल-गोलमुरी ग्रिड करीब आधा घंटे के लिए बंद हो गया. इससे करनडीह, जुगसलाई, छोटागोविंदपुर, बिरसानगर, सरजाममदा, गोलमुरी सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति बंद रही. साढ़े सात बजे चांडिल से वैकल्पिक स्रोत से बिजली आपूर्ति चालू हुई. इसी तरह गम्हरिया पावर ग्रिड के चलते खरसावां मेन लाइन की आपूर्ति प्रभावित हुई. इससे दपू रेलवे के चक्रधकर रेलवे कार्यालय, स्टेशन अौर आसपास ब्लैक आउट रहा. दूसरी अोर जमशेदपुर विद्युत अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार ने बताया कि रात करीब नौ बजे गम्हरिया पावर ग्रिड से नियंत्रित बिजली की आपूर्ति शुरू हुई. इससे आदित्यपुर के हिस्से में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. जबकि रात साढ़े नौ बजे मानगो पावर सब स्टेशन को चालू करने का प्रयास किया जा रहा था.
मानगो के आधे हिस्से में आज जलापूर्ति प्रभावित होगी. मानगो सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में रविवार रात को बिजली आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में सोमवार को सुबह के समय में जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका बन गयी है. आदित्यपुर, गम्हरिया अौद्योगिक क्षेत्र में आज बिजली कटौती होगी. गम्हरिया ग्रिड में डिमांड से आधा बिजली मिलने के कारण रोटेशन से बिजली आपूर्ति होगी.
ठनका गिरने से रामचंद्रपुर पावर ग्रिड से गम्हरिया ग्रिड के बीच डबल सर्किट में से एक सर्किट खराब हो गया. पेट्रोलिंग की जा रही है. जल्द बिजली आपूर्ति बहाली की जायेगी.
पी रमणीकांत सिन्हा, जीएम, ट्रांसमिशन, जमशेदपुर एरिया बोर्ड
गम्हरिया पावर ग्रिड सिगल सर्किट होने के कारण मानगो, आदित्यपुर समेत कई इलाका प्रभावित हुआ है. ट्रांसमिशन के वरीय पदाधिकारी अौर रांची मुख्यालय से आपूर्ति जल्द बहाल करने का अनुरोध किया गया है.
केके वर्मा, जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड
प्रभावित इलाका
1. मानगो पावर सब स्टेशन : डिमना-1 रोड फीडर, डिमना-2 रोड फीडर, एमजीएम फीडर, आस्था फीडर फीडर, रूरल फीडर.
2. गम्हरिया ग्रिड से चांडिल मानीकुई पावर ग्रिड अौर चांडिल से गोलमुरी पावर ग्रिड में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.
3. आदित्यपुर 1,2 के आवासीय अौर अौद्योगिक इलाका के अलावा गम्हरिया, कांड्रा, सरायकेला, खरसावां प्रभावित.
4. चक्रधरपुर स्टेशन समेत आसपास का इलाका प्रभावित.