डिप्टी एसएस मलय मलिक भेजे गयेे आदित्यपुर

रेलवे वाणिज्य विभाग में नौ कर्मी इधर से उधर जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन उपाधीक्षक (वाणिज्य) मलय मल्लिक का तबादला आदित्यपुर कर दिया गया है. उनके स्थान पर चाइबासा के हेड बुकिंग कर्लक एसके पती को टाटानगर का नया स्टेशन उपाधीक्षक (वाणिज्य) बनाया गया. वहीं लंबे समय से आदित्यपुर स्टेशन पर तैनात सीनियर टीइ उपेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 5:45 AM

रेलवे वाणिज्य विभाग में नौ कर्मी इधर से उधर

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन उपाधीक्षक (वाणिज्य)
मलय मल्लिक का तबादला आदित्यपुर कर दिया गया है. उनके स्थान पर चाइबासा के हेड बुकिंग कर्लक एसके पती को टाटानगर का नया स्टेशन उपाधीक्षक (वाणिज्य) बनाया गया. वहीं लंबे समय से आदित्यपुर स्टेशन पर तैनात सीनियर टीइ उपेंद्र कुमार को टाटानगर में पदस्थापित किया गया है. सीनियर डीपीआे के हस्ताक्षर से जारी तबादला सूची के अनुसार वाणिज्य विभाग के कुल नौ कर्मियों को इधर से उधर किया गया है.
नाम कहां से कहां
रीता कुमारी राजखरसांवा से सीसी सीकेपी.
सोमेन मैती सीसी चाइबासा से सीसी राजखरसांवा.
सोमनाथ बनर्जी चाइबासा से महालीमुरुप
दुलाल चंद्र प्रसाद सीबीएस चाईबासा से सीबीएस राजखरसांवा.
आरएस महतो सीसी टाटा से एलआर सीसी डीपीएस.
विशाल कुमार हेड बीसी, केएक्सएन से हेड बीसी राउरकेला.
एमके कच्छप सीजीसी पंपोस से सीजीएस केएक्सएन.
उपेंद्र सीनियर टीइ आदित्यपुर से सीनियर टीइ टाटानगर.
एससीएस राव चपरासी झारसुगुड़ा से बंडामुंडा.

Next Article

Exit mobile version