राजधानी व प्रीमियर ट्रेनों में लगेंगे फायर अलार्म

धुआं निकलने पर बजेगा सायरन, खुद रुक जायेगी ट्रेन, इंजन, बोगी व पेंट्री में लगेंगे प्रेशर वॉटर सिस्टम जमशेदपुर : रेलवे राजधानी सहित प्रीमियर ट्रेनों में मल्टी-लेवल फायर अलार्म सिस्टम (एमएलएफए) लगाने जा रहा है. सबसे पहले इसे राजधानी एक्सप्रेस में लगाया जायेगा. उसके बाद तेजस सहित अन्य एक्सप्रेस में यह अलार्म लगेंगे. इसका सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 5:45 AM

धुआं निकलने पर बजेगा सायरन, खुद रुक जायेगी ट्रेन, इंजन, बोगी व पेंट्री में लगेंगे प्रेशर वॉटर सिस्टम

जमशेदपुर : रेलवे राजधानी सहित प्रीमियर ट्रेनों में मल्टी-लेवल फायर अलार्म सिस्टम (एमएलएफए) लगाने जा रहा है. सबसे पहले इसे राजधानी एक्सप्रेस में लगाया जायेगा. उसके बाद तेजस सहित अन्य एक्सप्रेस में यह अलार्म लगेंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आग लगने के साथ ही ट्रेन अपने आप रुक जायोगी. अधिक धुआं निकलने पर कोच में अनाउंसमेंट होगा और साइरन बज उठेंगे. इसके साथ ही ट्रेन के सभी कोच, पेंट्रीकार और इंजन में हाई प्रेशर वॉटर सिस्टम लगाया जायेगा. इसका उपयोग आग लगने की घटना के बाद तत्काल उस पर काबू पाने में होगा.

Next Article

Exit mobile version