11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारडीह : झंडा लगाने को लेकर दो गुट आमने-सामने

बैठक कर निकाला जायेगा समाधान घटना स्थल पर पुलिस की तैनाती की गयी जमशेदपुर : पारडीह चौक के पास श्रमिक एकता संघ अखाड़ा के सदस्य और गोरंगो महतो के लोगों के साथ झंडा लगाने काे लेकर झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने […]

बैठक कर निकाला जायेगा समाधान

घटना स्थल पर पुलिस की तैनाती की गयी
जमशेदपुर : पारडीह चौक के पास श्रमिक एकता संघ अखाड़ा के सदस्य और गोरंगो महतो के लोगों के साथ झंडा लगाने काे लेकर झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और बैठक कर शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया.
दोनों पक्ष के लोगों काे समझाने के बाद पुलिस रामनवमी तक किसी तरह का विवाद न करने की हिदायत दी. साथ ही घटना स्थल पर एक टुकड़ी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है. मामला रविवार की रात करीब नौ बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 1990 से चौक के पास श्रमिक एकता संघ अखाड़ा जुलूस निकल रहा है. वहीं अखाड़ा के लाइसेंसी तारक मुखर्जी पर केस होने के कारण पिछले दो वर्ष से अखाड़ा नहीं निकल रहा था. इसी दौरान गोरंगो और उसके सहयोगियों ने अखाड़ा वाली जगह पर दुकान बना लिया. इसके बाद भी तारक मुखर्जी ने दुकान के पीछे वाली जगह से अखाड़ा निकालने पर सहमति बनायी. इस दौरान श्रमिक एकता संघ अखाड़ा के पदाधिकारी और समिति के लोग झंडा लगाने के लिए मौके पर आये,
तो इसका गोरंगो महतो, शरद महतो और कमल महतो ने विरोध किया. गोरंगो महतो ने समिति को झंडा लगाने से मना कर दिया. इसके बाद बस्ती के लोग भी एकजूट होकर हंगामा करने लगे. बस्ती के लोगों ने बताया कि कई वर्षों से यहां से अखाड़ा निकल रहा है. अगर इस वर्ष अखाड़ा नहीं निकलने दिया जायेगा, तो बस्ती के लोग एकजूट होकर इसका विरोध करेंगे. इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता विकास सिंह के साथ कई लोग मौके पर पहुंचे.
दोनों पक्ष के लोगों को बैठा कर मामले को सूना गया. विकास सिंह ने बताया कि रामनवमी के बाद एसडीओ और सीओ के साथ बैठक कर हल निकाला जायेगा. गोरंगो महतो ने बताया कि यह जमीन उसका रैयत है. उसे पूजा से कोई विवाद नहीं है, लेकिन रैयत की जमीन पर पूजा होना सही नहीं है. इस दौरान संध्या नंदी, अमरेंद्र पासवान, अनिमेष सिन्हा, संजय सिंह, शंकर बनर्जी, लालटू पाल, धर्मवीर पांडेय, सतीष सिंह, पप्पू सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें