शहर में 197 अखाड़ों से निकलेगा जुलूस
रामनवमी. शहर में 173 लाइसेंसी व 37 गैर लाइसेंसी अखाड़े, पुराने रूट से ही अखाड़ा जुलूस विसर्जन घाट तक जायेंगे 172 लाइसेंसी व 25 गैर लाइसेंसी अखाड़े ही निकालेंगे जुलूस गोलमुरी में एक लाइसेंसी अखाड़ा का नहीं निकलेगा जुलूस 12 गैरलाइसेंसी अखाड़ा समितियां भी नहीं निकालेंगी जुलूस विशेष परिस्थिति व घटना-दुर्घटना होने पर सूचना देना […]
रामनवमी. शहर में 173 लाइसेंसी व 37 गैर लाइसेंसी अखाड़े, पुराने रूट से ही अखाड़ा जुलूस विसर्जन घाट तक जायेंगे
172 लाइसेंसी व 25 गैर लाइसेंसी अखाड़े ही निकालेंगे जुलूस
गोलमुरी में एक लाइसेंसी अखाड़ा का नहीं निकलेगा जुलूस
12 गैरलाइसेंसी अखाड़ा समितियां भी नहीं निकालेंगी जुलूस
विशेष परिस्थिति व घटना-दुर्घटना होने पर सूचना देना होगा
काशीडीह धुरंधर सिंह अखाड़ा व भालूबासा जम्बू अखाड़ा समेत आधा दर्जन स्थानों पर सात को निकलेगा जुलूस
जमशेदपुर : शहर में कुल 173 लाइसेंसी व 37 गैर लाइसेंसी (210) अखाड़ा हैं. इनमें 197 आखाड़ाें से ही इस बार जुलूस निकाला जायेगा. इनमें 172 लाइसेंसी व 25 गैर लाइसेंसी अखाड़े शामिल हैं. 6 अप्रैल को अधिकांश अखाड़ा समितियां जुलूस निकालेंगी. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. काशीडीह ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह हनुमान अखाड़ा,
भालुबासा जम्बू अखाड़ा समेत आधा दर्जन अखाड़ा समितियाें का जुलूस सात अप्रैल को निकलेगा. गोलमुरी में एक लाइसेंसी के निधन के कारण इस साल वहां अखाड़ा जुलूस नहीं निकाला जायेगा जबकि गैरलाइसेंसी 13 अखाड़ों में सिर्फ पूजा-अर्चना कर विसर्जन कर दिया जायेगा. यहां जुलूस नहीं निकला जायेगा.
प्रशासन ने लाइसेंस की शर्तों के मुताबिक अौर अनुशासित ढंग से पूजा-अर्चना करने, बेहतर डंका व अन्य बाजा, शोभा यात्रा निकालने वाले अौर समय पर झंडा जुलूस का विसर्जन करने, जबकि जुलूस में पेट्रोल-ट्यूब लाइट जैसे खतरनाक खेलों का आयोजन नहीं करने वाली अखाड़ा समिति को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. इसके लिए जोनवार पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों की टीम के साथ शांति समिति, सदभावना, पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति व प्रबुद्ध लोग अपना सुझाव देंगे.
5 अौर 6 अप्रैल को अखाड़ाें में टैंकर से पहुंचेगा पानी. रामनवमी में नवमी (5 अप्रैल) अौर दशमी (6 अप्रैल) को 21 टैंकरों से 173 लाइसेंसी अौर 37 गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को पानी की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए जुस्को, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, लाफार्ज, टिनप्लेट, ब्लू स्कोप, टिमकेन, टाटा रायसन, जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
कहां-कितना अखाड़ा जुलूस
लाइसेंसी गैर लाइसेंसी
आजादनगर 02 01
बागबेड़ा 13 02
बिरसानगर 05 01
बिष्टुपुर 16 02
बर्मामाइंस 10 04
गोलमुरी 11 01
गोविंदपुर 02 00
जुगसलाई 06 01
कदमा 25 01
एमजीएम 01 00
मानगो 04 01
परसुडीह 13 02
साकची 06 02
सिदगोड़ा 12 03
सीतारामडेरा 11 02
सोनारी 24 08
सुंदरनगर 02 01
टेल्को 05 01
उलीडीह 05 01
कुल 173 37
पांच स्थान पर रहेगा अग्निशामक
मानगो गोलचक्कर सुवर्णरेखा घाट पुलिस कंट्रोल रूम, साकची टाटानगर स्टेशन गोलचक्कर बिष्टुपुर थाना.
तीन स्थानों से जुलूस की निगरानी, होगी वीडियोग्राफी
मानगो थाना के समीप साकची गोलचक्कर बागबेड़ा थाना (इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम सुरक्षित रहेगी).
साकची में चार जगह बनेंगे ड्रॉप गेट
रामनवमी दशमी विसर्जन जुलूस के दिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नदी घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों में चार स्थान पर ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. ये ड्रॉप गेट सुवर्णरेखा घाट जाने वाले रास्ते में हाथी घोड़ा मंदिर के समीप, साकची आइ हॉस्पिटल के समीप, स्टेट माइल रोड, साकची अौर साकची बसंत सिनेमा के समीप रहेंगे.