जमशेदपुर: केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित महिला सशक्तीकरण दिवस पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा कि महिलाएं परिवार की सशक्त प्रहरी का कार्य करती हैं.
पुरुष आजीविका के घर से बाहर कृषि, रोजगार, व्यापार इत्यादि गतिविधियों में लगे रहते हैं, लेकिन महिलाएं परिवार की प्राथमिक शिक्षिका के रूप में उचित रास्ता दिखाती हैं, अन्नपूर्णा के रूप में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करती हैं और परिवार को सहयोग कर अर्थ उपाजर्न करती हैं.
कार्यक्रम के प्रभारी पशुपतिनाथ साह ने कहा कि सेमिनार में ईंटा भट्टा में काम करनेवाले 18 महिलाएं यहां प्रशिक्षण ले रही हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनु कर्मकार, सुमी केराई, अजीत भूमिज, उषा सबीना देवगम एवं सहिया सुमित्र महतो ने मुख्य भूमिका निभायी.