22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदल कंपनी की जन सुनवाई आज

जमशेदपुर: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए शनिवार को पोटका के आसनबनी पंचायत भवन में प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जन सुनवाई की जायेगी. एडीसी गणोश कुमार की अध्यक्षता में दिन के 11 बजे से जन सुनवाई होगी. जन सुनवाई में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पोटका की बीडीओ स्मृता कुमारी […]

जमशेदपुर: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए शनिवार को पोटका के आसनबनी पंचायत भवन में प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जन सुनवाई की जायेगी. एडीसी गणोश कुमार की अध्यक्षता में दिन के 11 बजे से जन सुनवाई होगी. जन सुनवाई में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पोटका की बीडीओ स्मृता कुमारी वरीय प्रभार में रहेंगी. जन सुनवाई हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सुपरवाइजरों समेत पांच दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

जन सुनवाई को स्थगित करने की मांग
विस्थापन विरोधी एकता मंच ने मुख्य चुनाव आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग एवं उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को पत्र देकर जन सुनवाई रद्द करने की मांग की है. कुमार चंद्र मार्डी, मनोज रजक, वनमाली महतो, शिशिर कुमार महतो, बुद्धिनाथ मुमरू ने पत्र में जनसुनवाई को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए रद्द करने की मांग की है. दूसरी ओर डीजी राजा ने जनसुनवाई रद्द करने की मांग की है.

विधि-व्यवस्था भंग हुई तो कार्रवाई
कारखाना स्थापित हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जन सुनवाई की जा रही है. इसमें भाग लेने वाले लोग पक्ष या विपक्ष में अपनी बातें रख सकते हैं. विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गयी तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

प्रेम रंजन, एसडीओ धालभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें