10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन रोकने को 18 टीम गठित

जमशेदपुर: लोक सभा चुनाव में जिले के छह विधान सभा में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन रोकने के लिए 18 टीम (एमसीएमसी) गठित की गयी है. हर विधान सभा को तीन भाग में बांट कर टीम आचार संहिता उल्लंघन के रोकने का काम करेगी. साथ ही अवैध तरीके से शराब वितरण, पैसे वितरण समेत आचार संहिता […]

जमशेदपुर: लोक सभा चुनाव में जिले के छह विधान सभा में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन रोकने के लिए 18 टीम (एमसीएमसी) गठित की गयी है. हर विधान सभा को तीन भाग में बांट कर टीम आचार संहिता उल्लंघन के रोकने का काम करेगी. साथ ही अवैध तरीके से शराब वितरण, पैसे वितरण समेत आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए प्रत्येक विधान सभा में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की स्टैटिक सर्वेलांस टीम एवं मोबाइल सर्वेलांस टीम गठित की जा रही है.

टाटा स्टील के एमडी का नाम जुड़ा मतदाता सूची. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, पत्नी रुचि नरेंद्रन का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गया है. पिछले दिनों टाटा स्टील के मुख्य प्रशासक एमजी सिंह ने जिला प्रशासन को एमडी का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज सौंपा था. इसे जिला निर्वाचन कोषांग में भेजा गया था. इसके बाद एमडी का नाम मतदाता सूची में दर्ज कर लिया गया.

प्रत्याशियों को मिलेगा 16 दिन प्रचार के लिए. लोक सभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को इस चुनाव में प्रचार के लिए 16 दिन मिलेंगे. 19 मार्च को अधिसूचना के साथ नामांकन पत्र की बिक्री होगी और नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च है. 27 को स्क्रूटनी और 29 को नाम वापसी है. नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को सिंबॉल वित़रित किये जायेंगे जिसके बाद प्रत्याशी अपने चुनाव चिह्न् के साथ प्रचार कर सकेंगे और 17 अप्रैल को मतदान है जिससे पूर्व प्रचार बंद हो जायेगा. मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी नामांकन के बाद प्रचार करेंगे जिससे उन्हें प्रचार का ज्यादा समय मिलने की बात कही जा रही है. निर्वाचन कोषांग के वरीय प्रभारी अनिल कुमार राय ने बताया कि स्क्रूटनी, नामांकन व सिंबॉल वितरण के बाद प्रत्याशियों को 16 से 17 दिन प्रचार के लिए मिलेंगे.

शराब की बिक्री पर रहेगी चुनाव आयोग की नजर. शहर की लाइसेंसी शराब दुकानों में कितनी शराब की ब्रिकी हो रही है इसकी रोजाना रिपोर्ट चुनाव आयोग ने मांगी है. चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि शराब दुकानों की बिक्री पर नजर रखी जाये. तय कोटा से 30 प्रतिशत अधिक शराब की बिक्री हो रही है तो यह माना जायेगा कि विधि व्यवस्था एवं वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. एडीएम बाल किशुन मुंडा को इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है.

1100 वाहन लगेंगे चुनाव कार्य में. चुनाव कार्य में 1100 वाहन लगेंगे. इसके लिए लगभग 2200 चालक लगाये जाने की बात कही गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने बताया कि गत चुनाव की रिपोर्ट के आधार पर गाड़ियों की आवश्यकता का आकलन किया गया है और जिस प्रकार के वाहनों की जरूरत हैं उनके मालिकों को वाहन जमा करने का नोटिस दिया गया है. नोटिस के 15 दिनों बाद तक वाहन जमा नहीं करने पर वाहनों की धर-पकड़ की कार्रवाई की जायेगी. अभी धर पकड़ की तिथि तय नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें