पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के पिता का निधन, मंत्री सरयू राय ने परिवार को बंधाया ढांढ़स

मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राज्य के पूर्व कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता के पिता राम गोपाल गुप्ता (80) का हृदय गति रुकने से सोमवार को आवास पर ही निधन हो गया. सोमवार सुबह कदमा बाजार से लौटकर घर आकर लेटे थे. निंद्रा की अवस्था में ही दिन के करीब दो बजे उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 10:56 PM

मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

राज्य के पूर्व कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता के पिता राम गोपाल गुप्ता (80) का हृदय गति रुकने से सोमवार को आवास पर ही निधन हो गया. सोमवार सुबह कदमा बाजार से लौटकर घर आकर लेटे थे. निंद्रा की अवस्था में ही दिन के करीब दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. दिन के तीन बजे शव को एंबुलेंस से टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया, यहां शीतगृह में रखा गया है. स्वर्गीय राम गोपाल गुप्ता अपने पीछे पांच पुत्र अौर दो पुत्री का भरापुरा परिवार छोड़ गये हैं. इधर, बन्ना गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सुबह दस बजे बिष्टुपुर पार्वती घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया : निधन की खबर पाकर झामुमो नेता रामदास सोरेन, कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे,उपेंद्र शर्मा, बॉबी सिंह, गंभीर सिंह, सुरेशधारी, फिरोज खान, यूनियन नेता चंद्रभान सिंह, कदमा पुष्पांजलि क्लब के अध्यक्ष मुन्ना सिंह, तेलगू यूथ फेडरेशन के शंकर रेड्डी, सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर के अध्यक्ष शंकर मित्तल, मुरारीलाल अग्रवाल, नागरमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, जिलाध्यक्ष विजय खान, संजय यादव, जुस्कोे के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय समेत कई कदमा उलियान कृष्णा पथ स्थित आवास पर पहुंचे अौर शोकाकुल परिवार को ढाढ़ंस बंधाया. वहीं झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय टीएमएच अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिले.

उत्तर प्रदेश मथुरा निवासी थे

रामगोपाल गुप्ता मूलत: उत्तर प्रदेश के नौगांवा (गांव) के निवासी थे. लौहनगरी में सोनारी मरारपाड़ा के दो कमरे के छोटे घर में वे रहते थे. स्थानीय को-ऑपरेटिव कॉलेज से पढ़ाई लिखाई की. बाद में उनका परिवार कदमा में शिफ्ट हो गया था.

कदमा में मथुरा मिष्ठान भंडार से पहचान मिली

कदमा बाजार में चाय-नमकीन की दुकान से शुरुआत कर मथुरा मिष्ठान भंडार के रूप में मिठाई दुकान की अलग पहचान दिलायी. इस दुकान से वे 50 वर्षों से ज्यादा समय तक जुड़े रहे.

पांच पुत्रों में बड़ा टीएमएच में डॉक्टर, सबसे छोटे हैं बन्ना

रामगोपाल गुप्ता के पांच पुत्र में डॉ सतीश गुप्ता टीएमएच में डॉक्टर हैं, जबकि गुड्डू गुप्ता का स्थानीय न्यूज चैनल है, सबसे छोटे बेटे बन्ना गुप्ता राजनीति में हैं. इसी तरह अन्य पुत्र सुबोध गुप्ता व टप्पू गुप्ता हैं. टप्पू गुप्ता वर्तमान में मथुरा मिष्ठान संभाल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version