टाटानगर स्टेशन: स्वच्छता को लेकर रैंकिंग देने वाली टीम पहुंची ग्रेडिंग टीम ने देखी सफाई

जमशेदपुर: रेलवे स्टेशनों को साफ-सफाई के लिहाज से रैंकिंग देने के लिए दो सदस्यीय टीम सोमवार को टाटानगर पहुंची. टीम के सदस्यों में शामिल रवि और ललित कुमार ने टाटानगर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, रेलवे लाइन, पानी के बूथ, स्टॉल और कैंटीन में सफाई की जांच की. जांच के क्रम में टीम के सदस्यों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 8:05 AM
जमशेदपुर: रेलवे स्टेशनों को साफ-सफाई के लिहाज से रैंकिंग देने के लिए दो सदस्यीय टीम सोमवार को टाटानगर पहुंची. टीम के सदस्यों में शामिल रवि और ललित कुमार ने टाटानगर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, रेलवे लाइन, पानी के बूथ, स्टॉल और कैंटीन में सफाई की जांच की. जांच के क्रम में टीम के सदस्यों ने मौजूद सफाई के उपकरणों को भी देखा और सफाई इंचार्ज से कई सवाल पूछे.

सफाई के लिए कौन-कौन से उपकरण उपयोग में लाये जाते हैं, टीम ने इसकी जानकारी भी ली. प्लेटफाॅम के अलावा डोरमेटरी और रिटायरिंग रूम का भी टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने स्टेशन प्रबंधक व वाणिज्य विभाग के पदाधिकारियों से कई प्रकार की जानकारी ली. इसके बाद स्टेशन के संबंध में एक फाॅर्म भी भरवाया.

इसमें टाटानगर स्टेशन से संबंधित जानकारियां दी गयी. पिछले वर्ष टाटानगर रेलवे स्टेशन को सफाई के मामले में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. दक्षिण पूर्व रेलवे में टाटानगर प्रथम स्थान पर था. ग्रेडिंग टीम के दोनों सदस्य आइआरसीटीसी से हैं.

Next Article

Exit mobile version