केयू के प्रशासनिक व परीक्षा भवन में ताला जड़ा, 5 घंटे बंधक बने अधिकारी

चाईबासा : बीएड के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में कटौती के विरोध में एआइडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिव स्टुडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन) के बैनर तले विद्यार्थियों ने सोमवार को कोल्हान विवि में धरना-प्रदर्शन किया. वहीं प्रशासनिक व परीक्षा भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. इस कारण करीब पांच घंटे (सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे) तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 8:06 AM
चाईबासा : बीएड के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में कटौती के विरोध में एआइडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिव स्टुडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन) के बैनर तले विद्यार्थियों ने सोमवार को कोल्हान विवि में धरना-प्रदर्शन किया. वहीं प्रशासनिक व परीक्षा भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. इस कारण करीब पांच घंटे (सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे) तक अधिकारी व कर्मचारी बंधक बने रहे. इसमें बहरागोड़ा, चांडिल, जमशेदपुर, चाईबासा के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. विद्यार्थियों ने सरकार व विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रवृत्ति घटने से गरीब बच्चों की बढ़ेगी परेशानी : विद्यार्थियों ने कहा कि झारखंड के कॉलेजों व कॉलेजों में गरीब व पिछड़े परिवार के बच्चे पढ़ाई करते हैं. इन गरीब विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति बहुत बड़ा सहारा है. इसके बगैर राज्य के बहुसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए आगे की पढ़ाई जारी रखना असंभव हो जायेगा.
कुलपति से वार्ता के बाद प्रदर्शन खत्म : प्रदर्शन कर रहे बीएड के विद्यार्थी कुलपति से वार्ता करने पर अड़े थे. काफी देर धरना प्रदर्शन चलने के बाद कुलपति अपने चैंबर से बाहर निकले. विद्यार्थियों ने कुलपति को मांगपत्र सौंपकर पुराने नियम से छात्रवृत्ति देने की मांग की. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि राज्य के अन्य विवि की तुलना में केयू में बीएड शुल्क बहुत कम है. छात्रवृत्ति का मामला राज्य सरकार का है. सरकार ही इसपर निर्णय ले सकती है. इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रदर्शन खत्म किया.

Next Article

Exit mobile version