19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो: वज्रपात से 10 इंश्यूलेटर उड़े 16 घंटे बिजली ठप

जमशेदपुर. रविवार शाम आये आंधी-तूफान के साथ वज्रपात से रामचंद्र से गम्हरिया ग्रिड के बीच 1.32 हाइटेंशन लाइन के 10 इंश्यूलेटर फट गये. इससे मानगो, उलियान, सोनारी के गैरकंपनी इलाकों में बिजली की आपूर्ति 16 घंटे (शाम सात बजे से सुबह 11 बजे तक) तक प्रभावित रही. बिजली अधिकारियों को फॉल्ट खोजने के लिए 26 […]

जमशेदपुर. रविवार शाम आये आंधी-तूफान के साथ वज्रपात से रामचंद्र से गम्हरिया ग्रिड के बीच 1.32 हाइटेंशन लाइन के 10 इंश्यूलेटर फट गये. इससे मानगो, उलियान, सोनारी के गैरकंपनी इलाकों में बिजली की आपूर्ति 16 घंटे (शाम सात बजे से सुबह 11 बजे तक) तक प्रभावित रही. बिजली अधिकारियों को फॉल्ट खोजने के लिए 26 किलोमीटर तक पेट्रोलिंग करनी पड़ी.

इस बीच ओडिशा (जोड़ा) से बिजली लेकर चाईबासा की सप्लाई को नियंत्रित किया गया. बिजली नहीं रहने के कारण मानगो के अधिकांश हिस्साें में सुबह की जलापूर्ति प्रभावित हुई है.

वज्रपात के कारण मानगो व गैर कंपनी इलाकों समेत कोल्हान के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है. सुबह फॉल्ट की मरम्मत के बाद मानगो समेत कोल्हान में बिजली की अापूर्ति सामान्य हो गयी है.
केके वर्मा, विद्युत जीएम, सप्लाई
जमशेदपुर एरिया बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें