हाइटेक होगा रेल थाना
टाटानगर : जवानों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनेगा योग केंद्र थाना में शव गृह बनाने का कार्य भी शुरू जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित रेल थाना भवन को नया लूक और हाइटेक बनाने की प्रक्रिया शुरू दी गयी है. अगर काम अपने नियमित गति से चला, तो जून 2017 तक रेल थाना […]
टाटानगर : जवानों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनेगा योग केंद्र
थाना में शव गृह बनाने का कार्य भी शुरू
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित रेल थाना भवन को नया लूक और हाइटेक बनाने की प्रक्रिया शुरू दी गयी है. अगर काम अपने नियमित गति से चला, तो जून 2017 तक रेल थाना नये लूक में दिखायी देने लगेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर रेल एसपी मो. अर्सी ने बताया कि रेल थाना भवन में कई प्रकार की कमी और संसधान का अभाव है. जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा. थाना परिसर में शव गृह के निर्माण का भी कार्य शुरू कर दिया गया है.
साथ ही अन्य कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. सभी कार्य को कराने के संबंध में चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने लिखित आदेश जारी कर दिया है. तनाव मुक्त होंगे जवान व पदाधिकारी. रेल एसपी ने बताया कि टाटानगर रेल पुलिस के जवानों को तनाव मुक्त करने के लिए थाना परिसर या जीआरपी मुख्यालय में योगा सेंटर बनाया जायेगा. जिसमें जवान योग कर तनाव को कम कर सकते हैं.
योग सिखाने के लिए एक प्रशिक्षक को भी बुलाने की योजना है. साथ ही रेल एसपी ने बताया कि सेंटर में योग के अलावे बैठक और कॉन्फ्रेंस सहित अन्य कार्य भी किये जायेंगे. थाना परिसर होगा हाइटेक. रेल थाना को भी हाइटेक बनाया जा रहा है. जिसके तहत थाना प्रभारी कक्ष का विस्तार, महिला-पुरुष हाजत, सीसीटीवी कक्ष व मालखाना का विस्तार किया जाना है. इसके अलावे रेल एसपी कार्यालय परिसर में एक कोत का निर्माण भी किया जायेगा. जिसमें कड़ी सुरक्षा का प्रावधान रहेगा. रेल एसपी अर्सी ने बताया कि 31 मार्च को चक्रधरपुर में सीकेपी मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया था. जिसमें उन्होंने थाना की स्थिति के बारे में डीआरएम को लिखित जानकारी दी थी. जिसके बाद डीआरएम ने कार्य की अनुमति दी है.