ऑटो से टकरायी कार आठ स्कूली बच्चे घायल
स्कूल में छुट्टी के बाद ऑटो से घर जा रहे थे छात्र सभी घायल बच्चों की उम्र नौ से तेरह वर्ष के बीच है गम्हरिया : आदित्यपुर मुख्य मार्ग के सर्विस लेन पर टायो काॅलोनी गेट के पास मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे एक कार व ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. उक्त घटना में […]
स्कूल में छुट्टी के बाद ऑटो से घर जा रहे थे छात्र
सभी घायल बच्चों की उम्र नौ से तेरह वर्ष के बीच है
गम्हरिया : आदित्यपुर मुख्य मार्ग के सर्विस लेन पर टायो काॅलोनी गेट के पास मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे एक कार व ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. उक्त घटना में ऑटो पर सवार लगभग आठ स्कूली बच्चे घायल हो गये, जिसका भाजपा नेता शैलेश तिवारी के सहयोग से टायो कालोनी स्थित डिस्पेंसरी में इलाज करवाया गया. जानकारी के अनुसार सभी बच्चे जेवियर स्कूल से छुट्टी होने के बाद ऑटो से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही उक्त ऑटो टायो कॉलोनी गेट के समीप पहुंची,
कॉलोनी से निकल रही कार से टक्कर हो गयी. मौके पर पहुंचे श्री तिवारी द्वारा इसकी सूचना गम्हरिया थाना को दी गयी. इसके बाद पुलिस व काॅलोनी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से बच्चों का डिस्पेंसरी में इलाज कराकर उन्हें छोड़ दिया गया. उक्त घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं बच्चों को मामूली चोट लगी. सभी बच्चों की उम्र नौ से 13 वर्ष के हैं.