बीरीडीह की महिला के एटीएम से 20 हजार की निकासी

जमशेदपुर : टिनप्लेट चौक के पास स्थित एसबीआइ के एटीएम से बारीडीह की उत्तमी सिंह के खाता से बीस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना 31 मार्च की है. महिला के बयान पर गोलमुरी थाना में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के अनुसार महिला घटना के दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 4:13 AM

जमशेदपुर : टिनप्लेट चौक के पास स्थित एसबीआइ के एटीएम से बारीडीह की उत्तमी सिंह के खाता से बीस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना 31 मार्च की है. महिला के बयान पर गोलमुरी थाना में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के अनुसार महिला घटना के दिन एटीएम रुपये निकालने गयी थी. महिला ने कार्ड डाला और फिर पिनकोड दबाकर राशि निकालने का प्रयास किया, लेकिन रुपये नहीं निकले. इस बीच काउंटर पर खड़े युवक से मदद ली

, पर रुपये नहीं निकले. महिला काउंटर के अंदर दूसरे मशीन पर गयी और वहां से राशि निकाली. इसी दौरान महिला की मदद करने वाले युवक ने उस मशीन से 20 हजार रुपये की निकासी कर ली, जिस मशीन पर महिला ने पहले कार्ड डालकर रुपये निकासी का प्रयास किया था. कुछ देर बाद महिला को 20 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. महिला ने युवक की तलाश की, लेकिन वह फरार हो चुका था. बाद में महिला ने जानकारी गोलमुरी पुलिस को दी.

Next Article

Exit mobile version