रामनवमी जुलूस में लाउडस्पीकर तेज ना बजायें : सदभावना समिति
जमशेदपुर : केंद्रीय सदभावना समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी अमित कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में रामनवमी के नवमी अौर दशमी के जुलूस में लाउडस्पीकर तेज से ना बजे, ऐसी व्यवस्था बहाल करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल की बातें अौर अनुरोध को डीसी ने प्रशंसा की अौर अनुशासित अौर सुरक्षित ढंग से […]
जमशेदपुर : केंद्रीय सदभावना समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी अमित कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में रामनवमी के नवमी अौर दशमी के जुलूस में लाउडस्पीकर तेज से ना बजे, ऐसी व्यवस्था बहाल करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल की बातें अौर अनुरोध को डीसी ने प्रशंसा की अौर अनुशासित अौर सुरक्षित ढंग से विसर्जन जुलूस को लेकर आश्वासन दिया. केंद्रीय सदभावना समिति के प्रतिनिधिमडंल में करीम सिटी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर शमीम अहमद मदनी, के चौधरी, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह, प्रकाश अग्रवाल, अमीन मकानी, विनिता, मोहम्मद खालिद, संतोष चौबे, यशवंत सिंह भूमा, त्रिलोचन सिंह, बरताल, सुरजीत सिंह सिटे समेत अन्य मौजूद थे.